Wedding Video: दूल्हे ने अपनी साली से की गुजारिश, खट्टे-मीठे अंदाज में रखी अपनी बात
Advertisement
trendingNow1949866

Wedding Video: दूल्हे ने अपनी साली से की गुजारिश, खट्टे-मीठे अंदाज में रखी अपनी बात

सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के वेडिंग गेम्स (Wedding Games) का मजेदार वीडियो (Funny Video) खूब वायरल हो रहा है. शादी के इस वीडियो (Wedding Video) में दूल्हे की मांग सुनकर हर कोई हंस पड़ा.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: भारतीय शादियों (Indian Weddings) की मस्ती और मजाक को बरकरार रखने के लिए शादी के तुरंत बाद वेडिंग गेम्स (Wedding Games) खेलने का रिवाज है. ये गेम्स दूल्हा और दुल्हन (Bride Groom Video) के बीच की बॉन्डिंग को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं. इनमें हंसी-मजाक चलता रहता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वेडिंग गेम्स (Wedding Games) का एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Wedding Video) में गेम की मस्ती देखी जा सकती है.

  1. दूल्हा-दुल्हन ने शादी के बाद खेले मजेदार गेम्स
  2. दूल्हे की मांग सुनकर चौंक गई दुल्हन
  3. हंसने लगे आस-पास खड़े रिश्तेदार

दूल्हे ने रखी अजीब मांग

सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels Video) पर एक मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद गेम्स (Wedding Games) खेल रहे हैं. यह भी पोस्ट वेडिंग रिवाजों में शामिल है. दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के सामने एक थाली में दूध भरा हुआ है और उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डली हुई हैं. उन दोनों को उसमें से अंगूठियां ढूंढनी हैं. लेकिन तभी दूल्हा एक अजीब सी मांग रखकर सबको चौंका देता है.

दूल्हे की वजह से चौंकी दुल्हन

दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार दोनों के आस-पास खड़े होकर वेडिंग गेम्स (Wedding Games Video) का वीडियो शूट कर रहे थे. तभी दुल्हन की बहन दूल्हे का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए उसे 'जीजू' कहकर पुकारती है. इस पर दूल्हा कहता है- मेरे को जिता दियो. यह सुनते ही दुल्हन चौंक जाती है और वहां खड़े सभी नाते-रिश्तेदार हंसने लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें- शादी में दुल्हन ने मचाया धमाल, दूल्हे के दोस्तों ने हटाई सारी सजावट

लोगों को पसंद आई मस्ती-मजाक

इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 8 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर कमेंट में यूजर्स इनकी मस्ती को काफी मजेदार बता रहे हैं.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news