Wedding Video: वरमाला पहनने को तैयार नहीं था दूल्हा, इस तरह से पूरी हुई रस्म
इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक शादी (Wedding Video) का मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Bride Groom Video) में दूल्हे की शक्ल देखकर लग रहा है कि जैसे वह जबरदस्ती शादी कर रहा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) जबरदस्त तरीके से वायरल (Viral Video) होते हैं. शादी के दौरान वीडियो (Wedding Video) में कई ऐसे फनी मोमेंट कैद हो जाते हैं, जिन्हें बाद तक देखकर बहुत हंसी आती है. शादी की सभी रस्मों में वरमाला (Varmala Video) की रस्म सबसे खास और मजेदार होती है. इस दौरान लड़के वाले और लड़की वाले काफी मस्त मूड में होते हैं. देखिए वायरल हो रहा शादी का एक बेहद फनी वीडियो (Funny Video).
वरमाला पहनाने के लिए परेशान दुल्हन
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक फनी वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Bride Groom Video) में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर हैं और वरमाला की रस्म शुरू हो रही है. दुल्हन दूल्हे को वरमाला पहनाने की कोशिश कर रही है लेकिन दूल्हे का मूड देखकर लग रहा है कि जैसे वो माला पहनकर रस्म पूरी करना ही नहीं चाहता है. दुल्हन काफी मुश्किल से दूल्हे को वरमाला पहना पाती है.
दूल्हे ने दुल्हन पर फेंकी वरमाला
दूल्हा इस शादी से इतना ज्यादा दुखी नजर आ रहा है कि वह दुल्हन की तरफ वरमाला फेंक देता है. वीडियो (Viral Video) में साफ पता चल रहा है कि दूल्हा अपनी दुल्हन को मन से वरमाला पहनाने के बजाय उस पर दूर से ही फेंक देता है. दूल्हे का रवैया देखकर दुल्हन खुद ही अपनी माला ठीक कर लेती है.
यह भी पढ़ें- साली ने चुराए जूते तो दूल्हे को पड़ा दौरा, ड्रामा देख बदल गया शादी का माहौल
लोगों को लगी जबरदस्ती की शादी
इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels Video) पर यह वीडियो Funny Videos नाम के अकाउंट ने शेयर किया है. इस वीडियो (Funny Video) को अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो के कमेंट में लोग इसे जबरदस्ती की शादी बता रहे हैं.