Trending Photos
Wedding Card Viral: एमपी के भिंड जिले के गोहद इलाके में एक शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह कार्ड न केवल शादी के निमंत्रण का प्रतीक है, बल्कि इसमें एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी छिपा हुआ है, जो चंबल अंचल में चल रही कुरीतियों के खिलाफ एक सशक्त पहल है. निमंत्रण पत्र पर लिखा गया संदेश समाज में बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है, खासकर वह कुरीतियां जो शादी समारोह में हथियार लेकर पहुंचने की आदत से जुड़ी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: हाईवे पर Thar से हीरोपंती दिखा रहा बेकाबू ड्राइवर, फुटपाथ पर चलाने लगा गाड़ी; वीडियो वायरल
चंबल अंचल में हथियारों का चलन और हर्ष फायरिंग की कुरीति
चंबल अंचल खासकर भिंड और मुरैना जिलों में एक गंभीर कुरीति फैली हुई है, जहां लोग खुशी के मौके पर हथियार लेकर शादी जैसे समारोहों में शामिल होते हैं. यहां तक कि हर्ष फायरिंग की घटनाएं आम हो चुकी हैं, जो कई बार जानलेवा साबित हो चुकी हैं. इस क्षेत्र में 56,000 से ज्यादा लाइसेंसी और अवैध हथियार मौजूद हैं, और कई लोग इन्हें अपनी शान समझते हुए सार्वजनिक जगहों पर लहराते हैं. खासकर शादी या अन्य खुशी के मौके पर ये हथियार सार्वजनिक प्रदर्शन का हिस्सा बन जाते हैं.
पिछले सालों में हर्ष फायरिंग की वजह से कई मौतें और गंभीर घायल घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की कड़ी निगरानी और चेतावनियों के बावजूद इस कुरीति को खत्म करने में कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़ें: शादी में मन नहीं लगा तो दोस्तों संग ऐसा काम करने लगा दूल्हा, मेहमानों के भी उड़े होश
सत्यदीप का समाज सुधार की ओर कदम
भिंड जिले के गोहद इलाके में स्थित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खनेता धाम मंदिर के महंत के भाई के बेटे सत्यदीप ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर एक पहल की शुरुआत की है. उन्होंने अपने बेटे की शादी के निमंत्रण पत्र में एक संदेश लिखा है, जो समाज में हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता फैलाने का प्रयास करता है. निमंत्रण पत्र में लिखा गया संदेश इस प्रकार है:
"करबद्ध निवेदन है- हमारे यहां दो परिवारों के बीच प्रेम के संबंध होने जा रहे हैं, लड़ाई झगड़ा नहीं कृपया शादी समारोह में हथियार लेकर ना आए."
यह संदेश न केवल शादी के समारोह को शांति और सौहार्द का प्रतीक बनाने का प्रयास है, बल्कि यह समाज में बदलाव की आवश्यकता को भी उजागर करता है. सत्यदीप के इस पहल के बाद उनका शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस संदेश ने लोगों का ध्यान खींचा है और कई लोग इसे सराह रहे हैं. यह संदेश इस समय भिंड और मुरैना जिलों के अलावा अन्य हिस्सों में भी चर्चा का विषय बन गया है.
रिपोर्ट: प्रदीप शर्मा