नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों शादी के वीडियो (Wedding Video) खूब वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. कभी शादी की रस्मों (Wedding Traditions) में व्यस्त दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं तो कभी वहां आए मेहमानों (Wedding Guests) के. हाल ही में इंस्टाग्राम पर रील्स (Instagram Reels Video) के तौर पर शेयर किया गया एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो किसी साउथ इंडियन वेडिंग (South Indian Wedding) का लग रहा है.


दूल्हे ने छुए दुल्हन के पैर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram Reels Video) पर निरंजन महापात्रा नामक शख्स ने एक शादी का वीडियो (Wedding Video) शेयर किया है. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के कपड़े देखकर लग रहा है कि यह कोई साउथ इंडियन वेडिंग (South Indian Wedding) है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में शादी की रस्में (Wedding Traditions) चल रही हैं. मेहमानों के बीच दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं. तभी दूल्हा दुल्हन के पैर छूने लग जाता है.



हंसने लगे शादी में मौजूद मेहमान


शादी का मंडप सजा हुआ है. किसी रस्म के बीच दुल्हन दूल्हे के पैर छूती हुई नजर आ रही है. दुल्हन के पैर छूते ही दूल्हा उसे वरमाला पहना देता है और फिर उसके कदमों में झुक जाता है. यह देखते ही वहां मौजूद सभी मेहमान हंसने लग जाते हैं. ऐसा पहली बार होता देख वे शायद चौंक भी गए थे.


यह भी पढ़ें- दूल्हे की हरकत देख दुल्हन ने स्टेज से लौटाई बारात, वजह जानकर हक्के-बक्के रह जाएंगे


बदल गया मंडप का माहौल


इस वीडियो को अब तक करीब 2 हजार लोग देख चुके हैं. शादी की रस्मों में नया ट्विस्ट देकर दूल्हे ने पूरी महफिल लूट ली और दुल्हन के चेहरे पर भी हंसी सजा दी.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें