नई दिल्ली: आमतौर पर फूलों की खुशबू हर किसी को बहुत पसंद होती है. लोग बर्थडे, एनिवर्सरी या दूसरे मौकों पर फूल देकर ग्रीट करते हैं. इस दुनिया में एक से बढ़कर एक अजूबे (Weird Flower) हैं. शायद आपको यकीन न हो लेकिन इसी दुनिया में 'कॉर्प्स फ्लावर' (Corpse Flower) नाम का एक फूल है, जो 10 साल में एक बार खिलता है. अगर आप इसका नाम और खिलने का समय जानकर हैरान हैं तो इस बात से तो और भी ज्यादा अचंभित रह जाएंगे कि इसमें से बहुत गंदी बदबू (Corpse Flower Smell) आती है.


बेहद दिलचस्प है 'कॉर्प्स फ्लावर'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका (America) के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) शहर में ‘कॉर्प्स फ्लावर’ (Corpse Flower) नाम का दुर्लभ फूल (Unique Flower) खिला है. बताया जा रहा है कि यह फूल तकरीबन 10 साल बाद खिला है. इसे देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. लेकिन हैरानी कि बात ये है कि इंसकी गंधी (Corpse Flower Smell) इतनी खराब है कि लोग अपनी नाक बंद कर लेते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्लभ फूल बे एरिया की नर्सरी (Flower Nursery) में खिला है. नर्सरी वालों ने फूल की फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है. फूल की फोटो देखने के बाद काफी लोगों ने इसे देखने की इच्छा जाहिर की और लोग वहां लगातार पहुंच भी रहे हैं.


VIDEO



यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे डरावने रेलवे स्टेशन, यहां जाने की बात से ही कांप उठते हैं लोग


गंदी लाश की बदबू से लोग परेशान


बताया जा रहा है कि 12 सौ से ज्यादा लोग अभी तक दूर-दूर से इस फूल को देखने के लिए पहुंच चुके हैं. यूएस बोटैनिक गार्डन का कहना है कि यह फूल 12 फीट तक लंबा होता है. इसे खिलने में तकरीबन 10 साल का समय लगता है. हैरानी की बात ये है कि इस फूल से खुशबू नहीं बल्कि दुर्गंध आती है. वह भी सामान्य नहीं, बल्कि कच्चे मांस या लाश जैसी आती है. इस फूल के पास पहुंचते ही लोगों को अपनी नाक बंद करनी पड़ती है.


ऐसी रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें