नई दिल्ली: इंसान इतना ज्यादा लालची हो गया है कि उसकी गलतियों का खामियाजा अब जानवरों तक को भुगतना पड़ रहा है. कुछ लोग चंद रुपयों के लालच में किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. आज-कल कुत्तों और सांपों की क्रॉस ब्रीडिंग (Cross Breeding Of Dogs) काफी लोकप्रिय हो रही है. अमेरिका (America) में रहने वाले एक शख्स ने दो कुत्तों की क्रॉस ब्रीडिंग (Cross Breeding Of Dogs) से एक ऐसा टीकप पपी (Teacup Puppy) पैदा करवा दिया कि उसके खुद के होश उड़ गए. पढ़िए अजब-गजब खबर (Weird News).


क्रॉस ब्रीडिंग में हुई गड़बड़


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट फेसबुक (Facebook) पर फ्लफी डॉग रेस्क्यू (Fluffy Dog Rescue) नाम का एक पेज है. इस पर एक प्यारे से कुत्ते की फोटो शेयर कर क्रॉस ब्रीडिंग फेल (Cross Breeding Of DOgs Fail) और उसके नुकसान के बारे में बताया गया है. यह खबर वायरल (Viral News) हो रही है. दरअसल, यूएस (United States) के टेनेसी के नैशविल (Nashville) में पैदा हुए टीकप पपी (Teacup Puppy) को उसके मालिक ने जबरदस्ती दो अलग-अलग प्रजाति के कुत्तों से ब्रीड करवाया (Puppy Of Two Breed) था. शख्स दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता (Worlds Smallest Dog) पैदा करवाना चाहता था.



यह भी पढ़ें- 12 साल के बच्चे से कराया जाता था ऐसा काम, रेड पड़ी तो दुकानदार ने छुपाया


रेस्क्यू टीम की पड़ी नजर


टीकप पपी (Teacup Puppy) की किस्मत अच्छी थी और फ्लफी डॉग रेस्क्यू (Fluffy Dog Rescue) नाम की एक टीम की नजर उस पर पड़ गई. वे उसे बचाकर अपने साथ ले आए. तब से ही यही टीम उसका पूरा ध्यान रख रही है. उसके बाद से टीकप का वजन भी कुछ बेहतर हुआ है. लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि इंसान की गलती की सजा उस मासूम पिल्ले को भुगतनी पड़ रही है.


ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें