Weird News: काला जादू सीखने के चक्कर में बिछ गईं लाशें, सामने आईं प्रेमी की तस्वीरें
रूस (Russia News) की रहने वाली एक महिला ने काला जादू (Black Magic) सीखने के लिए खुद के साथ ही अपनी बेटी और पालतू बिल्ली की भी जान ले ली (Ritual Killing). यह अजब-गजब खबर (Weird News) पूरी दुनिया में वायरल हो रही है (World News).
नई दिल्ली: Weird News: दुनिया में हर तरह के लोग पाए जाते हैं. कुछ लोग काला जादू (Black Magic) पर बहुत विश्वास करते हैं. किसी पर जादू करने या आत्माओं से बात (Talking To Spirits) करने के लिए वे किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. भारत (India) के साथ ही कई दूसरे देशों (World News) में भी ब्लैक मैजिक (Black Magic) काफी आम हो चुका है. रूस (Russia) के रोस्तोव ऑन डॉन (Rostov-on-Don) में रहने वाली एलिजाबेथ (Elizaveta Tsarevskaya) ने काला जादू सीखने के लिए अपनी जान दे दी (Ritual Killing).
घर में बिछ गईं लाशें
'द मिरर' (The Mirror) में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो रूस (Russia News) में एक मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery) ने हर किसी को चौंका दिया. पेशे से आर्किटेक्ट एलिजाबेथ (Elizaveta Tsarevskaya) ने कुछ समय पहले अपनी अच्छी-भली नौकरी छोड़ दी थी. वे अपना सारा समय काला जादू (Black Magic) सीखने में लगा रही थीं. इसके चक्कर में उन्होंने अपने साथ ही अपनी बच्ची और पालतू बिल्ली की भी जान ले ली (Crime News).
यह भी पढ़ें- महिला ने बेटे से जबरदस्ती करवाया ऐसा काम, बंद करना पड़ गया खुद का चैनल
पति ने किया खौफनाक खुलासा
एलिजाबेथ (Elizaveta Tsarevskaya) के पति आर्थर रसिन (Artur Rusin) ने बताया कि उसकी पत्नी एलिजाबेथ एक आर्किटेक्ट (Architect) होने के साथ ही अच्छी ड्रेस डिजाइनर भी थी. लेकिन कुछ समय से वह नौकरी छोड़कर आत्माओं से बातचीत करने की कोशिश में मशगूल हो गई थी. इसी बीच एक शख्स के साथ उसका प्रेम प्रसंग (Love Affair) शुरू हो गया था. वह भी खुद को ब्लैक मैजिक (Black Magic) का जानकार बताता था.
यह भी पढ़ें- गिफ्ट के नाम पर मिला ऐसा सरप्राइज, आप भी देखते रह जाएंगे परफेक्ट जुगाड़
पैटर्न देख हैरान हुई पुलिस
क्राइम (Crime News) का ऐसा खौफनाक पैटर्न देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. मर्डर के वक्त पति घर पर नहीं था. पुलिस ने जब दरवाजा खोला, उस वक्त महिला का निर्वस्त्र शव उसकी बेटी के शव के ऊपर था. पास ही पालतू बिल्ली का शव था और वहीं प्रेमी की तस्वीरें बिखरी हुई थीं.
ऐसी अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO-