Weird News in Hindi: समंदर बहुत विशाल और अनंत है. किसी को उसका अंत नहीं पता. इसीलिए उसकी अपनी अलग एक दुनिया है. जिसके बारे में मानव बहुत थोड़ा जानता है. लोग कहते हैं जैसे धरती पर एक पूरी दुनिया है. वैसे ही पानी के भीतर भी एक पूरी दुनिया है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता. हाल ही में ऐसी ही तैराक ओशन रैमसे की एक वीडियो दोबारा वायरल हो रही है. इसमें वो दुनिया की सबसे बड़ी शार्क के साथ तैरती नजर आई. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है ओशन रैमसे?


ओशन रैमसे एक हवाई तैराक, लेखक, गोताखोर और समुद्री जीवन की कार्यकर्ता हैं. दरअसल, ये समुद्री जीवन के बारे में रिसर्च करती रहती हैं. 20 फुट लंबा और 50 साल पुरानी विशाल सफेद शार्क दुनिया की सबसे बड़ी शार्क है. ओशन रैमसे कहती हैं कि 'ये वीडियो पुराना जरूर है लेकिन आज भी लोग इससे देखकर रोमांचित हो जाते हैं.' 


वे आगे कहती हैं- "बिल्कुल लुभावनी, रोमांच देने वाली, इस बड़ी, सुंदर, विशाल ग्रेंड मां शार्क के इतने करीब आना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. ये शार्क इतनी बड़ी है, इसकी उम्र अंदाजा आराम से लगाया जा सकता था. आज भी जब वो पल याद करती हूं तो मुझे वो रोमांचित कर देता है." 


"सच कहूं तो ये सोचकर खराब लगता है कि इनकी आबादी दिन ब दिन गिरती जा रही है. यह चिंताजनक स्थिति है. मैं 10 सालों से ज्यादा शार्क के विशेषज्ञों के साथ काम कर रही हूं. जब हम पानी में थे, हमने कभी नहीं सोचा था, हम इतने भाग्यशाली होंगे कि इस विशाल, सुंदर मादा सफेद शार्क के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा. इससे मैं बिल्कुल रोमांचित हूं.'


जब से लोगों ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखा, तब से सभी इस पर लगातार कमेंट और लाइक किए जा रहे हैं. इस वीडियो को कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है.