Viral Whatsapp Chat Landlord: मेट्रो शहरों में डिमांड ज्यादा होने की वजह से किराए पर घर मिलना मुश्किल होता है. आईटी हब और स्टार्टअप्स के लिए जाना जाने वाला बेंगलुरु शहर अधिक किराए की कीमतों और मकान मालिकों की अजोबीगरीब डॉक्यूमेंट व सवाल-जवाब के लिए बदनाम है. कुछ लोग कहते हैं कि बैंगलोर में किराए पर घर खोजने की तुलना में आईआईटी में जाना आसान है. एक व्यक्ति ने ट्विटर पर अपनी एक स्टोरी शेयर की, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. उसने बताया कि कैसे उसके चचेरे भाई को एक मकान मालिक ने 12वीं कक्षा में उसके अंकों के कारण रिजेक्ट कर दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शख्स को इस वजह से नहीं मिले फ्लैट क्योंकि...


आपको सुनने या देखने में यह अजीब लग सकता है, लेकिन ब्रोकर ने यह खुलासा किया कि मकान मालिक ने उसे इस वजह से कमरा देने के लिए मना कर दिया, क्योंकि उसके 12वीं कक्षा में मार्क्स कम आए थे. हालांकि, यह वजह आपको अविश्वसनीय लग सकता है. उस शख्स ने अपने चचेरे भाई की एक ब्रोकर के साथ व्हाट्सएप (Whatsapp Chat Viral) पर हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए. ट्विटर यूजर शुभ (@kadaipaneeer) ने शेयर किया कि कैसे एक ब्रोकर ने अपने चचेरे भाई योगेश को आधार और पैन कार्ड के अलावा अपने लिंक्डइन, ट्विटर प्रोफाइल, कंपनी के ज्वाइनिंग लेटर और 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट साझा करने के लिए कहा. उसने उसे अपने बारे में 200 शब्दों का एक लेख लिखने के लिए भी कहा.


 



 


ब्रोकर ने व्हाट्सऐप चैट पर लिखी ये सारी बातें


इसके बाद ब्रोकर ने उन्हें बताया कि मकान मालिक ने उनके 12वीं कक्षा के अंकों के अजीबोगरीब कारण से उन्हें रिजेक्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि मालिक को 12वीं में 90 फीसदी अंक आने की उम्मीद थी और उसने 75 फीसदी अंक हासिल किए हैं. शुभ ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "मार्क्स आपका भविष्य तय नहीं करते हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से तय करते हैं कि आपको बंगलौर में फ्लैट मिलेगा या नहीं."