Why Dogs Awake At Night: कुत्तों को काफी वफादार जानवर कहा जाता है और वे घर की रखवाली में लोगों को खूब मदद करते हैं. कुत्ते रात में जागते रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुत्तों को रात में नींद क्यों नहीं आती है? क्यों कुत्ते रात में ही ज्यादा भौंकते सुनाई देते हैं. इसके पीछे बड़ा राज छिपा है. अगर आप नहीं जानते हैं तो जान लीजिए. यह यह भी कहा जाता है कि कुत्तों को जब रात में विचरते भूत-प्रेत दिखते हैं तो वे उन्हें देखकर घबरा जाते हैं और इसीलिए जागते रहते हैं. इस मामले में एक्सपर्ट्स का क्या कहना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार भौंकते रहते हैं 


दरअसल, ऐसा माना जाता है कि रात में कुत्ते अकेले रहते हैं तो हल्के डरे हुए रहते हैं, ऐसे में वे लगातार भौंकते रहते हैं और कई बार कुत्ते रोते भी हैं. अक्सर डर के कारण वे ऐसा करते हैं. इसलिए जागते रहते हैं. उनको इसीलिए रात में नींद नहीं आती है. कई बार भूख लगने की वजह से भी कुत्ते रोते हैं और उनके भावनाएं जताने का यह एक ही तरीका होता है.


उन्हें नींद नहीं आती है


रात में कुत्ते लगातार भौंकते रहते हैं. जब गली में कोई दूसरा कुत्ता या कोई जानवर या फिर अनजान व्यक्ति आ जाता है तो भी कुत्ते भौंकना शुरू कर देते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि जब दूसरे इलाके का कोई कुत्ता उनके क्षेत्र में आ जाता है तो वहां के कुत्ते रोना शुरू कर देता हैं. ऐसा करके वे अपने इलाके के कुत्तों को सचेत कर रहे होते हैं कि कोई अनजान कुत्ता उनके इलाके में घुस गया है. इस प्रकार उन्हें नींद नहीं आती है.


इसके अलावा तबियत खराब होने या चोट लगने पर भी कुत्तों को रात में नींद नहीं आती है. कुछ का यह भी मानना है कि कुत्ते सबसे ज्यादा तब रोते और जागते हैं, जब उनके आसपास कोई आत्मा होती है. यानी कि आत्‍मा जिसे कि आमजन नहीं देख सकते, उसे देखकर कुत्ते रोने लगते हैं. रात में कुत्ते रास्ता भटक जाते हैं या अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं तो रात होने पर वे भी निराश हो जाते हैं और जागते रहते हैं.