Woman Click Photo in house spot spirit in sunglasses: अक्सर बिना ज्यादा मेकअप के भी हम कभी-कभी दूसरों से ज्यादा सुंदर लगने लगते हैं, और खासतौर पर औरतें इस मौके को सेल्फी लेने में नहीं छोड़तीं. ऐसा ही एक वाकया एक महिला के साथ हुआ. वह घर में अकेली थी और खुद को बाकी दिनों से ज्यादा सुंदर महसूस कर रही थी. उसने जल्दी से एक चश्मा पहना और सेल्फी लेना शुरू कर दिया. लेकिन जब उसने फोन में अपनी फोटो देखी, तो चश्मे के शीशे में उसे कुछ ऐसा दिखा जिसने उसकी हालत खराब कर दी. डर के मारे वह थर-थर कांपने लगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर इस छोटी-सी बच्ची के हुए फैन, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, लिखा- 'जहीर खान..


सारा तीन बच्चों की मां थी और तलाकशुदा 


हालांकि, यह मामला करीब 4 साल पुराना है, लेकिन अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर एक महिला ने अपनी फोटो डाली, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. डेली मेल वेबसाइट के अनुसार, महिला का नाम सारा मेडिरोस (Sara Medeiros) था, जो अमेरिका के मैसाचुसेट्स में रहती थी. सारा तीन बच्चों की मां थी और तलाकशुदा थी. हालांकि, उसका एक बॉयफ्रेंड भी है. उस दिन वह घर में अकेली थी और अपनी नई चश्मे के साथ सेल्फी लेने के बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. लेकिन फोटो में दिखने वाली रहस्यमयी परछाइयों ने सभी को चौंका दिया.


ये भी पढ़ें: बालकनी में जमी धूल को देखकर शख्स ने किया अद्भुत काम, लोग बोले- 'क्या टैलेंट है!'


चश्मे में नजर आई दो परछाइयां


महिला ने हाल ही में नया चश्मा खरीदा था और उसे पहनकर वह अपने बॉयफ्रेंड के लिए फोटो खींच रही थी. उस समय वह घर में बिल्कुल अकेली थी. फोटो क्लिक करके उसने तुरंत अपने बॉयफ्रेंड को भेज दी और उसके जवाब का इंतजार करने लगी. इस दौरान वह यह चेक कर रही थी कि नया चश्मा उस पर कैसा लग रहा है.  तभी उसकी नजर चश्मे के कांच पर पड़ी, जहां उसे दो परछाइयां नजर आईं. एक परछाई एक युवक की थी, और दूसरी उससे लंबी आकृति थी, जो अजीबोगरीब लग रही थी. महिला के मुताबिक, वह भूत-प्रेत में यकीन रखती है और उसे पूरा यकीन है कि यह कोई भूतिया आकृतियां ही थीं. इस घटना ने उसे बुरी तरह डरा दिया.