महिला ने शरीर पर बनावा डाले 800 टैटू, अब टॉयलेट साफ करने का भी नहीं मिल रहा काम
ब्रिटेन की एक महिला ने शौकिया तौर पर अपने शरीर पर 800 टैटू बनवा डाले. लेकिन अब उसे कोई भी कंपनी या संस्था नौकरी देने के लिए तैयार नहीं है. आलम ये है कि उसे टॉयलेट साफ करने की नौकरी नहीं मिल रही है.
टैटू बनवाना लोगों के शौक में शामिल है. आधुनिक दौर में लोग इसे स्टेटस सिंबल के तौर पर भी देखते हैं. हालांकि, कुछ लोग इसे अपनों की याद में भी बनवाते हैं. वहीं, भगवान की भक्ति में आकर भी टैटू बनवाते हैं. ऐसा कम ही होता होगा कि टैटू बनवाने के बाद व्यक्ति के जीवन के लिए वो सबसे बड़ा खतरा बन जाए. लेकिन ऐसा हुआ है एक महिला के साथ, जिसे टैटू की वजह से अब काम मिलना बंद हो गया है और उसके जीवन पर बन आई है.
दरअसल, ब्रिटेन की एक महिला ने शौकिया तौर पर अपने शरीर पर 800 टैटू बनवा डाले. लेकिन अब उसे कोई भी कंपनी या संस्था नौकरी देने के लिए तैयार नहीं है. आलम ये है कि उसे टॉयलेट साफ करने की नौकरी नहीं मिल रही है. इससे पहले उसे एक जगह टॉयलेट साफ करने का काम मिला था लेकिन अब उसके हाथ से वो भी छिन गई है.
ऐसे में महिला का कहना है कि उसे जो भी नौकरी मिलेगी उसे वो स्वीकार कर लेगी. 46 वर्षीय महिला का नाम मेलिसा स्लोअन है. ये महिला यूनाइटेड किंगडम के वेल्स की रहने वाली है. महिला का कहना है कि कई संस्थाओं का मानना है कि टैटू वाला शरीर प्रोफेशनल नहीं हो सकता. इस वजह से नौकरी नहीं मिल रही.
मेलिसा स्लोअन दो बच्चों की मां है. वर्तमान में उसके शरीर पर 800 टैटू हैं. मेलिसा स्लोअन ने 20 साल की उम्र से ही टैटू बनवाना शुरू कर दिया था. उसे टैटू का शौक इस कदर था कि हर हफ्ते वो तीन टैटू बनवाती थी. काम को लेकर हुई परेशानी के बावजूद उसने टैटू बनवाना जारी रखा.
अब मेलिसा स्लोअन के शरीर का कोई हिस्सा नहीं बचा है जहां पर टैटू न बना हो. यहां तक कि उसके चेहरे पर टैटू की तीन लेयर बन चुकी हैं. यानी तीन बार उसने चेहरे पर टैटू बनवाए हैं. मेलिसा स्लोअन का कहना है कि उसके शरीर पर जितने टैटू हैं शायद दुनिया में किसी दूसरे शख्स के शरीर पर टैटू नहीं होंगे.