Woman Met Family After 51 Years: अपहरण और मर्डर के मामले सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में खूब सामने आते हैं. कई बार अपहरण किए गए बच्चे मिल जाते हैं तो कई बार उनका गलत इस्तेमाल हो जाता है. इसी बीच अमेरिका से एक मामला सामने आया है जहां एक महिला अपने बचपन में खो गई थी. उस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया था. लेकिन अचानक वह अपने परिवार से 51 साल बाद मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 अगस्त, 1971 को अपहरण
दरअसल, यह घटना अमेरिका के टेक्सास की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महिला का नाम मेलिसा हाईस्मिथ है. जब मेलिसा छोटी बच्ची थीं तभी उन्हें अपहरण किया गया. 23 अगस्त, 1971 को फोर्ट वर्थ टेक्सास से उन्हें अगवा किया गया था. बताया गया कि उसे अगवा करने में उसकी दायी का ही काम था. यानी जो महिला उसकी देखरेख के लिए रखी गई थी उसी ने उसका अपहरण करवा दिया.


इश्तेहार भी छपवाया लेकिन
उस समय उसके अपहरण के बाद उसकी मां ने काफी कोशिश की उसे किसी तरह ढूंढा जाए और इसके लिए उसने तमाम प्रयास भी किए लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. अपहरण की गई बच्ची मेलिसा की मां अल्टा अपेंटेंको ने कई समाचार पत्र में उसकी तस्वीर के साथ इश्तेहार भी छपवाया लेकिन सफलता नहीं मिली और उसने यह मान लिया कि अब मेलिसा शायद नहीं मिल पाएगी. 


डीएनए टेस्ट भी कराया गया और
इसी बीच दो महीने पहले यह महिला यानी हाईस्मिथ के रिश्तेदारों ने उसे बताया कि उसकी असली मां की सूचना मिली है. गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेलिसा हाल ही में अपनी मां-पिता और अपने चार भाई-बहनों से मिलीं. इसके बाद सब बहुत भावुक थे. बाद में डीएनए टेस्ट भी कराया गया और यह भी सही साबित निकला. अब मेलिसा अपनी मां के साथ रहने लगी है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.