Beauty Queen From Brazil: खूबसूरत और जवां दिखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कुछ घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, तो कुछ महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेते हैं. लेकिन ब्राजील की एक ब्यूटी क्वीन और इन्फ्लुएंसर ने अपनी दमकती त्वचा का एक अजीब सा सीक्रेट शेयर किया है. उनका कहना है कि पुरुषों के सीमेन को चेहरे पर फेसपैक की तरह लगाने से त्वचा को चमकदार बनाया जा सकता है. यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोग हैरान और उल्टी जैसी फीलिंग महसूस कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: होटल में ठहरकर पैसे लूटने वाला शख्स पकड़ा गया, जानिए कैसे करता था ठगी!


ये महिला पुरुषों के सीमेन चेहरे पर लगाती है


वेबसाइट "नीड टू नो" की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 वर्षीय ब्रूना डायस, जो ब्राजील के सांता कैटरीना के फ्लोरिअनोपोलिस में अपने 30 वर्षीय पति माथियस कैटानो के साथ रहती हैं, उन्होंने एक अजीब लेकिन असरदार नुस्खे का खुलासा किया है. उनका कहना है कि पुरुषों के सीमेन को चेहरे पर लगाने से प्राकृतिक चमक मिलती है, जो महंगी क्रीम से कहीं बेहतर है. हालांकि यह तरीका लोगों को अजीब लग सकता है, लेकिन ब्रूना का दावा है कि यह नुस्खा बेहद कारगर है. ब्रूना, जो 2024 की 'मिस बमबम' रह चुकी हैं, इंस्टाग्राम पर 53 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.


 छह महीने पहले उन्होंने अपने पति के सीमन को इकट्ठा कर 


ब्रूना डायस ने बताया कि छह महीने पहले उन्होंने अपने पति के सीमन को इकट्ठा करने और उसे प्लास्टिक के कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखने का निर्णय लिया था. उनका दावा है कि यह तरीका उनके द्वारा अब तक इस्तेमाल की गई किसी भी ब्यूटी क्रीम से कहीं बेहतर है, क्योंकि इसमें प्राकृतिक प्रोटीन मिलता है, जो त्वचा को अधिक चमकदार और स्वस्थ बनाता है. ब्रूना का कहना है कि यह देसी नुस्खा उनके लिए बेहद प्रभावी साबित हुआ है.


ये भी पढ़ें: अलार्म बजने से 5 मिनट पहले क्यों खुल जाती है नींद? जानिए वैज्ञानिक कारण!
 


चेहरे पर नेचुरल फेस पैक लगाती 


डायस ने बताया कि इस नेचुरल फेस पैक को चेहरे पर मलने से उनकी त्वचा में वाकई काफी फर्क आया है. उनका कहना है, "लोगों को यह अजीब लग सकता है, लेकिन इससे मेरी त्वचा को वह प्राकृतिक चमक मिलती है, जो कोई भी महंगी क्रीम नहीं दे सकती." ब्रूना ने यह भी बताया कि वह इसे लगातार तीन दिनों तक इस्तेमाल करती हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसे अजीबो-गरीब ट्रेंड्स जल्दी वायरल हो जाते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि वे वैज्ञानिक या प्रभावी हों. ऐसे ट्रेंड्स को अपनाने से पहले उनके संभावित जोखिमों को समझना बहुत जरूरी है.