World Largest Flower: इस देश में मिला दुनिया का सबसे बड़ा फूल, नाम जानकर लोग बोले- भरोसा नहीं हो रहा
Flower In Indonesia: एक व्यक्ति जो इंडोनेशिया के एक जंगल में ट्रेकिंग कर रहा था, उसे एक दुर्लभ फूल दिखाई दिया. जब उसके बारे में पता करने की कोशिश की तो पता चला, यह फूल रैफलेसिया अर्नोल्डी है जो दुनिया में सबसे बड़ा है.
Largest Flower In The World: जो लोग एडवेंचर करना पसंद करते हैं, वो जंगलों में जाकर एक्सप्लोर जरूर करते हैं. ऐसी जगहों पर टहलना एक बढ़िया एक्टिविटी है जो आपके शरीर और मस्तिष्क के लिए अच्छी है. हाल ही में, एक व्यक्ति जो इंडोनेशिया के एक जंगल में ट्रेकिंग कर रहा था, उसे एक दुर्लभ फूल दिखाई दिया. जब उसके बारे में पता करने की कोशिश की तो पता चला, यह फूल रैफलेसिया अर्नोल्डी है जो दुनिया में सबसे बड़ा है. यह अत्यधिक बदबूदार गंध के लिए जाना जाता है. इंडोनेशिया के रेनफॉरेस्ट इलाके में पाया जाता है. यह 3 फीट तक बढ़ सकता है और इसका वजन 15 पाउंड तक हो सकता है.
यहां मिला दुनिया का सबसे बड़ा फूल
ट्विटर पर Now This द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में विशाल फूल जंगल में जमीन पर पड़ा हुआ दिख रहा है. रैफलेसिया अर्नौल्डी (Rafflesia Arnoldii) का कलर लाल है और जब यह पूरी तरह से खिल जाता है तो सफेद धब्बों वाली पांच पंखुड़ियां भी देखी जा सकती है. वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गई है कि इंडोनेशिया के एक जंगल से गुजरते हुए एक आदमी को जंगल में एक दुर्लभ फूल मिला. इस फूल का वैज्ञानिक नाम रैफलेसिया अर्नोल्डी है और दुनिया में सबसे बड़ा और दुर्लभ फूलों में से एक है. यह लगभग 4-दिन में पूरी तरह से खिलता है.'
लोगों ने देखा तो दी ऐसी प्रतिक्रिया
जब यूजर्स ने इस विशालकाय फूल को देखा तो मोहित हो गए और वह कई तरह के सवाल करने लगे. इतना ही नहीं, सैकड़ों लोगों को तो इस फूल को देखने के बाद भरोसा नहीं हुआ. एक यूजर ने मजाक में कहा, 'क्या यह वही हो सकता है जो स्ट्रेंजर थिंग्स वेब सीरीज में उनके डेमोगोर्गन आइडिया से मिला?' एक अन्य ने कहा, 'यह एलियंस में से कुछ जैसा दिखता है.' इसे अब तक 36 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर