World Record: इस शख्स ने 1 मिनट में खोले 68 बोतलों के ढक्कन, Video में देखिए कमाल
कुछ लोग अपने अजीबोगरीब हुनर के बलबूते दुनियाभर में छा जाते हैं. वे वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) तक में अपना नाम दर्ज करवा लेते हैं. आंध्र प्रदेश के नेल्लौर में रहने वाले प्रभाकर रेड्डी (Prabhakar Reddy) ने सिर से 1 मिनट में 68 कोल्ड ड्रिंक के ढक्कन खोलने का नया रिकॉर्ड बना डाला है. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: जब भी हम कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) की कांच की बोतल लेते हैं तो कोशिश करते हैं कि वह दांत से खुल जाए. जब बोतल दांत से नहीं खुलती है तो ओपनर (Opener) का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा भी लोग कई तरीकों से कोल्ड ड्रिंक की बोतल के ढक्कन खोलते हैं.
हाल ही में एक शख्स ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल का ढक्कन खोलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बना डाला. दरअसल, इस शख्स का ढक्कन खोलने का तरीका बहुत ही नायाब था. इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
ढक्कन खोलने का नया रिकॉर्ड
ये वीडियो @GWR के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘इसे घर पर ट्राई न करें. आंध्र प्रदेश के नेल्लौर में रहने वाले प्रभाकर रेड्डी ने 1 मिनट के अंदर सिर से 68 बोतलों के ढक्कन खोलकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.' देखा जा सकता है कि प्रभाकर तेजी से एक-एक कर अपने माथे से कोल्ड ड्रिंक की बोतल के ढक्कन खोल रहे हैं. आस-पास बैठे लोग उन्हें बारी-बारी से बोतलें पकड़ाते हैं, जिन्हें वो एक बार में सिर मारकर खोल देते हैं.
यह भी पढ़ें- World Record: इस देश में एक घंटे के अंदर बने थे तीन राष्ट्रपति, दुनिया रह गई थी हैरान
हर कोई इस नायाब तरीके को देखकर हैरान हो रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
लोग दे रहे हैं बधाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को 1.8 हजार व्यूज और 59 लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. आंध्र प्रदेश और खासतौर पर नेल्लौर के लोग प्रभाकर रेड्डी को बधाइयां दे रहे हैं. प्रभाकर रेड्डी ने अपने इस करतब से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में अपना नाम दर्ज कराया है. रिकॉर्ड्स की इस किताब में भारत के कई नाम शामिल हैं.
ऐसे ही अजब-गजब वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें