World Record: इस देश में एक घंटे के अंदर बने थे तीन राष्ट्रपति, दुनिया रह गई थी हैरान
Advertisement
trendingNow1794225

World Record: इस देश में एक घंटे के अंदर बने थे तीन राष्ट्रपति, दुनिया रह गई थी हैरान

दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में शुमार मेक्सिको (Mexico) की राजनीति ने एक बार दुनियाभर में कोहराम मचा दिया था. वहां एक घंटे के अंदर तीन राष्ट्रपति (Presidents) बन गए थे. यह आश्चर्यजनक घटना विश्व रिकॉर्ड (World Record) में दर्ज है.

मेक्सिको सिटी

नई दिल्ली. इतिहास के पन्नों में कुछ ऐसी घटनाएं दर्ज होती हैं, जो आपको हैरान और परेशान कर देती हैं. इन घटनाओं के बारे में जानकर आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिरकार ऐसा कैसे हो सकता है. ऐसी ही आश्चर्यजनक घटना 107 साल पहले घटी थी. तब एक देश में महज एक घंटे के अंदर तीन-तीन राष्ट्रपति (Presidents) बन गए थे.

  1. साल 1913 में मेक्सिको में बने थे तीन राष्ट्रपति
  2. इस घटना से पूरी दुनिया हैरान रह गई थी
  3. यह घटना विश्व रिकॉर्ड में दर्ज है

यह देश दुनिया का 14वां सबसे बड़ा राष्ट्र माना जाता है और विश्वभर में अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सा देश है, जिसकी इस आश्चर्यजनक घटना को लोग आज भी याद करते हैं.

मेक्सिको में घटी घटना
यह आश्चर्यजनक घटना उत्तरी अमेरिका (North America) में बसे एक देश मेक्सिको (Mexico) में घटी थी. बात साल 1913 की है. उस समय मेक्सिको के राष्ट्रपति (President of Mexico) फ्रांसिस्को आई मैडेरो थे, लेकिन उन्होंने कुछ कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने के फौरन बाद पेड्रो लस्कुरिन ने राष्ट्रपति पद संभाला, लेकिन सभी को हैरान करते हुए उन्होंने कुछ ही मिनटों में अपना पद छोड़ दिया.

VIDEO

यह भी पढ़ें- इस देश में मुर्दों के साथ शादी रचाते हैं लोग, जानिए हैरान कर देने वाली बातें

उनके बाद विक्टोरियानो हुएर्टा ने राष्ट्रपति पद की कमान संभाली. पेड्रो लस्कुरिन ने केवल 26 मिनट के लिए राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) है. यह हैरान कर देनी वाली घटना इतिहास के पन्नों में हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गई.

जमीन में धंसती जा रही मेक्सिको सिटी
अब इस खूबसूरत देश की राजधानी मेक्सिको सिटी (Mexico City) जमीन में धंसती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एज्टेक सिटी के ऊपर बसा यह खूबसूरत शहर हर साल 6 से 9 इंच तक जमीन में धंस जाता है. इसकी वजह से जमीन के नीचे पानी का स्तर तेजी से गिरता जा रहा है. इस कारण से यहां की इमारतें जमीन में धीरे-धीरे धंसती जा रही हैं.

ऐसी ही अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news