बीजिंग: वुहान (wuhan) की एक महिला पिता की मौत को लेकर चीनी सरकार पर केस किया है. महिला का आरोप है कि जब शहर में कोरोना वायरस (covid-19) महामारी तेजी से फैली तो सरकार ने लोगों को इसकी जानकारी नहीं दी. झाओ लेई ने स्काई न्यूज से बातचीत में कहा कि वह मुआवजे (compensation) के साथ-साथ सार्वजनिक माफी की भी मांग कर रही हैं.  झाओ लेई (Zhao Lei) ने बताया कि "मुझे लगता है कि सरकार ने कुछ तथ्यों को छुपाया जैसे कि कुछ भी नहीं हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झाओ ने कहा, "यहां पर कोरोना (corona virus) था लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण वुहान के लोग पहले की तरह जीवन यापन करते रहे और उन्होंने बिना किसी सुरक्षा के चीन के नववर्ष को सेलिब्रेट किया. लिहाजा मेरे पिता संक्रमित हो गए और उनकी मृत्यु हो गई.''


वुहान से फैला दुनिया में फैला कोरोना
जनवरी के अंत में लेई के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इस दौरान वुहान में कोरोना इतना अधिक फैल चुका था कि यहां की स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव के कारण, उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. तब संक्रमण का शिकार होकर भी झाओ के पिता 6 मील तक चले फिर उन्हें एक लोकल वाहन मिला. जैसे-तैसे वे अस्पताल भी पहुंचे तो उन्हें इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए जगह नहीं मिली लिहाजा उनकी मौत हो गई. 


झाओ का कहना है कि "मुझे लगता है कि सरकार ने इस तथ्य को छुपाया कि कोरोना वायरस लोगों से लोगों में फैल सकता है. मैं सरकार को जवाबदेह ठहराती हूं और उन्हें उचित मूल्य का भुगतान करने के लिए कहती हूं." झाओ ली के आवेदन को नगर निगम (municipal court) की अदालत ने खारिज कर दिया है और उनकी मां को सरकार के खिलाफ केस वापस लेने की चेतावनी दी गई है. रिपोर्टों से पता चलता है कि वुहान से रिपोर्टिंग करने वाले कई पत्रकारों को भी हिरासत में लिया गया है, और कई अभी भी हिरासत में हैं.


झाओ लेई अब अपने मामले को वुहान के मूल प्रांत हुबेई के सर्वोच्च न्यायालय में ले जा रही हैं. उन्होंने कहा, "मैंने जो किया वह कानूनी है, जो मैंने कहा वह सच्चाई है. मैं झूठ नहीं बोलती. मैंने अफवाहें नहीं उड़ाईं, मुझे लगता है कि मेरा मुकदमा हमारे देश के भविष्‍य के लिए लिए अच्छा है. यह लोगों को चेतावनी दे सकता है कि अगर हमारे पास अगली बार कोई आपदा आती है तो हम खराब परिणामों को रोकने के लिए कुछ कर सकते हैं. हम अधिक लोगों को बचा सकते हैं.''


भले ही झाओ की मां तो नगर निगम की ओर से सरकार के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी दी गई हो लेकिन फिर भी वह हार नहीं मान रहीं है. लेई ने कहा,  ''मैं अपने पिता की मौत का न्याय पाकर रहूंगी और मैंने हार न मानने की कसम खाई है.'' 


ये भी देखें-