Pakistan News: आतंक को पालने वाले पाकिस्तान-चीन ने फिर चखा दहशतगर्दी का स्वाद, कराची में चीनी नागरिक की हत्या; 2 घायल
Pakistan Latest News: पाकिस्तान-चीन आतंकवाद के मसले पर लगातार यूएन में भारत के खिलाफ रहे हैं. लेकिन अब वे भी इसका खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं. पाकिस्तान के कराची में चीनी नागरिकों पर बुधवार को बड़ा हमला किया गया.
Attack on Chinese citizens in Karachi Pakistan: आतंकवाद को अपनी विदेश नीति का अघोषित हिस्सा बनाने वाला पाकिस्तान (Pakistan) अब लगातार इसका कड़वा स्वाद चखने को मजबूर है. उसका 'आयरन ब्रदर' चीन (China) भी आतंक पर दोहरे रुख का खामियाजा भुगत रहा है. पाकिस्तान के कराची शहर में अज्ञात बंदूकधारी ने चीनी नागरिकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. इस घटना में एक चीनी नागरिक की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए. घटना के बाद पाकिस्तान सरकार में हड़कंप मच गया और घटना को अंजाम देने वाले हमलावर की तलाश शुरू हुई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.
मरीज बनकर डेंटल क्लीनिक पहुंचा हमलावर
पाकिस्तानी (Pakistan) न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक कराची के सदर इलाके में बने एक डेंटल क्लीनिक में हमलावर मरीज बनकर पहुंचा. वहां पर एक चीनी कपल अपने दांतों का इलाज करवाने पहुंचा हुआ था. जबकि एक अन्य चीनी (China) नागरिक भी वहां मौजूद था. हमलावर ने चीनी कपल पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. इस घटना में एक चीनी नागरिक मारा गया, जबकि 2 अन्य घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
चीनी नागरिकों पर अंधाधुंध बरसा दी गोलियां
कराची के एसएसपी असद रजा ने बताया कि मारे गए व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय रोनिल्ड रायमंड चॉ के रूप में हुई है. वहीं घायल होने वालों में 72 वर्षीय मार्गाड और 74 वर्षीय रिचर्ड हैं. घटना का शिकार हुए तीनों चीनी नागरिक हैं. उन्होंने आशंका जताई कि ऐसा लगता है कि चीनी नागरिकों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया गया है. इस घटना के बाद इलाके में एक्सट्रा पुलिस फोर्स रवाना की गई लेकिन हमलावर का पता नहीं चल पाया.
पाकिस्तान सरकार के हाथ-पांव फूले
चीनी नागरिकों पर हमला होने की खबर सुनते ही पाकिस्तान (Pakistan) सरकार के हाथ-पांव फूल गए. सिंध के सीएम मुराद अली शाह ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य के आईजी से मामले की रिपोर्ट तलब की. साथ ही हमलावर की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का भी आदेश दिया. हालांकि हमलावर कौन था और उसने किसलिए चीनी नागरिकों पर हमला किया, इसके बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.