Bangladesh Bought Weapons From Pakistan: हिंदुओं पर अत्याचार के मामले में पूरी दुनिया में आलोचना झेल रहा बांग्लादेश पाकिस्तान से हथियार और गोला-बारूद खरीद रहा है. वहीं कंगाल पाकिस्तान के लिए यह डील भी शर्म का कारण बन रही है.
Trending Photos
Pakistan Bangladesh deal: इस समय दुनिया भर में बांग्लादेश के अंदर चल रही अशांति और मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले छाए हुए हैं. यहां के हिंदुओं पर जमकर अत्याचार हो रहे हैं. देश की कुल आबादी में 8 फीसदी हिंदू अल्पसंख्यक हैं, जिन पर कट्टरपंथी संगठन खूब जुल्म ढा रहे हैं. उधर भारत का दुश्मन पड़ोसी देश पाकिस्तान कंगाली के बुरे दौर से गुजर रहा है. इस बीच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुए एक हथियार सौदे की खबर सामने आई है. दरअसल, बांग्लादेश ने पाकिस्तान से हथियार खरीदे हैं.
यह भी पढ़ें: जिस वीडियो को देख चिन्मय प्रभु पर लगा देशद्रोह, अब उसकी सच्चाई पर घिरी बांग्लादेश सरकार
52 साल बाद पाकिस्तान से बांग्लादेश ने लिए हथियार
करीब 52 साल बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस तरह हथियारों की खरीद-फरोख्त हुई है और हथियार लेकर पानी का जहाज बांग्लादेश पहुंचा है. कमाल की बात यह है कि इस डील ने पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही देशों की किरकिरी कराई है.
यह भी पढ़ें: UFO में बैठकर फिर अमेरिका आए एलियंस? चिंता में डाल रहा कैपिटल हिल के ऊपर का Photo-Video
यूनुस सरकार को बताया गया कि फौज के पास मौजूद गोला बारूद और रायफलों के राउंड आदि खत्म होने के कगार पर हैं. तब बांग्लादेश ने कई देशों से इनकी खरीद के लिए बात की, लेकिन बांग्लादेश के मौजूदा हालातों को देखते हुए देशों ने उन्हें संतोषजनक जबाव नहीं दिए. तब बांग्लादेश ने पाकिस्तान से गोला-बारूद और हथियार लेने का निर्णय लिया.
उधर कंगाली से घिरे पाकिस्तान के लिए तो यह अच्छा मौका था लेकिन उसकी हालत इतनी खराब है कि वो पैसों के लिए जरा भी इंतजार नहीं कर पा रहा था. लिहाजा पाकिस्तान ने बांग्लादेश से कहा कि वह पहले पैसा दे दे, उसके बाद वह हथियारों की आपूर्ति कर देगा.
यूनुस सरकार ने खरीदारी में ली दलाली
उधर बांग्लादेश सरकार की भी हथियारों की इस खरीदी को लेकर किरकिरी हो रही है. दरअसल, खरीदारी में दलाली को लेकर मोहम्मद यूनुस की सरकार संदेह के घेरे में है. मोहम्मद यूनुस समेत बांग्लादेशी सेना के अनेक अधिकारी सवालों के घेरे में हैं.
खबरों के मुताबिक बांग्लादेश ने पाकिस्तान से लगभग 50,000 राउंड गोला बारूद, 3,000 यूनिट टैंक गोला बारूद, 50 टन आरडीएक्स विस्फोटक समेत 20,000 राउंड गोला बारूद भी सप्लाई करने को कहा है. यह ऑर्डर शेख हसीना के कार्यकाल में खरीदे गए ऑर्डर से बहुत बड़ा है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि पाकिस्तान से जो जहाज बांग्लादेश आया है उसमें कितने हथियार या गोला-बारूद हैं.