Attack on Imran Khan: इमरान खान का आरोप- ISI के टॉप जनरल के खिलाफ FIR दर्ज करने से पुलिस का इनकार
Pakistan Politics: इमरान खान ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल नसीर ने उन्हें जान से मारने की साजिश रची.
Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने रविवार को आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने उन पर हुए हमले के सिलसिले में एक टॉप आईएसआई जनरल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. बता दें पंजाब प्रांत के वजीराबाद जिले में ‘हकीकी आजादी मार्च’ के दौरान 70 वर्षीय खान के कंटेनर पर दो बंदूकधारी हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में उनके दाहिने पैर में गोली लग गई थी. गोलीबारी में पीटीआई के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है और खान समेत 14 लोग घायल हुए हैं.
लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, इमरान खान ने कहा, "पंजाब पुलिस ने कहा कि वे प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार हैं, लेकिन डीजी (सी) आईएसआई फैसल नसीर के खिलाफ नहीं."
'इन तीनों ने साजिश के जरिए यह (हमला) किया'
डॉन के मुताबिक इमरान खान ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि इन तीनों ने साजिश के जरिए यह (हमला) किया है. यह मेरा अधिकार (मामला दर्ज करना) है. मैं सबसे बड़े राजनीतिक दल का नेता और पूर्व पीएम हूं और अगर मुझे एफआईआर में उनका नाम नहीं मिल रहा है तो मैं पूछता हूं कि देश और आम आदमी के लिए क्या (अधिकार की उम्मीद की जा सकती है)?”
'हम एफआईर दर्ज नहीं कर पाए'
पीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब पुलिस ने प्रांत में उनकी पार्टी की गठबंधन सरकार के बावजूद एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘तीन दिन हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद हम एफआईर दर्ज नहीं कर पाए क्योंकि वे कहते हैं कि ठीक है हम पीएम और गृह मंत्री के खिलाफ (फाइल करने के लिए) तैयार हैं लेकिन सेना के जनरल मेजर फैसल के खिलाफ नहीं कर सकते. ” इमरान खान ने हत्या के प्रयास की न्यायिक जांच के पीएम शहबाज शरीफ के फैसले का स्वागत किया, हालांकि, कहा, "जब मेरे द्वारा नामित तीन लोगों के तहत सभी एजेंसियां आएं, तो जांच कौन करेगा?"
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख खान ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल नसीर ने 2011 में पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की धार्मिक उन्मादियों के हाथों हत्या की तरह उन्हें जान से मारने की साजिश रची.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)