नई दिल्ली: चीन ने पिछले साल हुनान प्रांत के भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपनी कार से 15 लोगों को कुचलने के दोषी व्यक्ति को मंगलवार को मौत की सजा दे दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यांग जानयुन नाम के व्यक्ति ने बीते साल सितंबर में अपनी लैंड रोवर कार से हेंगदोंग शहर के एक चौराहे पर पैदल जा रहे यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 43 लोग घायल हो गए थे.


हुनान प्रांत की एक अदालत ने मंगलवार को कहा उसने खतरनाक तरीके से लोगों की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिये यांग को सुनाई गई मौत की सजा पर तामील की.


इससे पहले स्थानीय पुलिस ने यांग को 'प्रतिशोधी अपराधी' कहा था. उस पर नशीली दवाओं, चोरी और जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे.


(इनपुट-भाषा)