Emoji in China: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आप इमोजी शब्द से अच्छे से परिचित होंगे. वॉट्सएप से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम तक पर आप दोस्तों से बातचीत के लिए इमोजी (Emoji) का इस्तेमाल भी करते होंगे. ये इमोजी अलग-अलग तरह के होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमोजी चैटिंग के अलावा कई और काम में यूज हो सकता है. शायद आपको सुनकर अजीब लगे, लेकिन यह सच है. दरअसल, चीन में इमोजी को अब अदालत में सबूत के रूप में भी मान्यता दी जा रही है. इस तरह के कई केस अब तक सामने आ चुके हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.


पिछले 5 साल में 158 ऐसे मामले आए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में पिछले पांच वर्षों में ऐसे 158 मामले सामने आए हैं, जिनमें इमोजी को अदालत में सबूत के रूप में मान्यता दी गई है. जिआंगसु प्रांत की एक अदालत ने इमोजी और स्टिकर से जुड़े मामलों की संख्या 2018 में आठ से बढ़कर 2021 में 61 होने की जानकारी दी थी.


अदालत भी दे रही मान्यता


एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में युवाओं के बीच इमोजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. युवा अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इनका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी बढ़ती लोकप्रियता और अधिक यूज की वजह से ही चीनी अदालतों ने अदालत में सबूत के तौर पर चैट और सोशल मीडिया पोस्ट के इस्तेमाल को मान्यता दी है.


कई बार आती है दिक्कत


हालांकि, रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इमोजी का नेचर सब्जेक्टिव है और कई बार इसके सही अर्थ को समझना मुश्किल होता है और इसके कई मतलब निकल जाते हैं. कुछ केस में तो इमोजी का अर्थ एकदम उलट निकल जाता है, लेकिन इन सबके बाद भी इमोजी का इस्तेमाल और इसको सबूतों के रूम में मान्यता देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिआंगसु अदालत भी इस संबंध में बता चुका है कि इमोजी का इस्तेमाल कई प्रांतों में लगातार बढ़ा है.


ये भी पढ़ें


Pakistan News: भारत को तोड़ने चला था, अब खुद पहुंचा टूटने के कगार पर; पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से लोग बेहाल