बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को कहा है कि अगले हफ्ते जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलग से होने वाली बातचीत से दोनों देशों के बीच व्यापार में चल रहा तनाव कम होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इस बार का जी-20 शिखर सम्मेलन अर्जेंटीना में होना है. यहां दोनों नेताओं के बीच अलग से होने वाली वार्ता से विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक तनाव कम होने की उम्मीद की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दुनियाभर में व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले सामान पर भारी शुल्क लगाए जाने और बदले में चीन के भी ऐसा ही करने से दुनियाभर में व्यापार युद्ध छिड़ने की संभावना बनी हुई है. चीन के उप वाणिज्य मंत्री वांग शोवेन ने बीजिंग में एक प्रेसवार्ता में कहा, ''हम उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष आपसी सम्मान, संतुलन, ईमानदारी और साझा लाभ को ध्यान में रखकर साथ में काम करेंगे और इस समस्या का समाधान निकालेंगे.'' 


ब्यूनस आयर्स में होगा जी-20 सम्मेलन
वांग ने कहा कि ''पक्षपातपूर्ण और संरक्षणवाद के उभार से 'वैश्विक व्यापार' एक अजीब स्थिति का सामना कर रहा है जिससे आर्थिक विकास के लिए अनिश्चिता बनी हुई है.' जी-20 शिखर सम्मेलन इस बार ब्यूनस आयर्स में 30 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.


(इनपुट भाषा से)