Pak Google Search: पाकिस्तानियों के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. कभी किसी का असामान्य डांस वीडियो तो कभी कोई हैरान करने वाली घटना आती है. पाकिस्तानियों की हरकतें इंटरनेट पर हमेशा सुर्खियां बनाती हैं. अब उनके सवाल भी सामने आए हैं.
Trending Photos
Pakistan Google searches 2024: गूगल एक ऐसा नाम, जो हर सवाल का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहता है. चाहे दिल टूटने की दवा हो, क्रिकेट स्कोर हो, या फिर कोई अजीबोगरीब सवाल गूगल सबके लिए है. लेकिन इस साल पाकिस्तान के लोगों ने गूगल से जो सवाल पूछे, उन्हें सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी. इस साल पाकिस्तानियों ने गूगल पर अपनी जिज्ञासाओं की नई ऊंचाइयों को छुआ. कभी क्रिकेट का जुनून, तो कभी ज़िंदगी की उलझनों का हल ढूंढते हुए, उन्होंने गूगल पर कुछ ऐसा सर्च किया, जिसे देखकर खुद गूगल भी चकरा गया होगा.
PAK के लोग और अजीबोगरीब कामों की चर्चा..
पाकिस्तान के लोग हमेशा अपने अजीबोगरीब कामों और वीडियो के लिए चर्चा में रहते हैं. चाहे वह कोई चमत्कारी हरकत हो या फिर जीवन के सामान्य समस्याओं का विचित्र समाधान, पाकिस्तानियों के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. कभी किसी का असामान्य डांस वीडियो तो कभी कोई हैरान करने वाली घटना पाकिस्तानियों की यह अजीबोगरीब और दिलचस्प हरकतें इंटरनेट पर हमेशा सुर्खियां बनाती हैं.
अब इन सवालों के पीछे उनकी सोच क्या थी, ये तो वही जानें जिन्होंने इसे सर्च किया. लेकिन इंटरनेट पर इसने खूब सुर्खियां बटोरीं और मज़ाक का कारण बना. वर्ल्ड कप लाइव कैसे देखें और पीसी में यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें, ऐसे सवाल यह बताते हैं कि पाकिस्तानियों के दिल में खेल और टेक्नोलॉजी के लिए भी जूनून है. Photo: AI