इस बिजनेसमैन के पास थी 3401,002,500,000 की संपत्ति, 5 साल में 93% संपत्ति हुई स्वाहा
Bloomberg Billionaire Index: कभी एशिया के दूसरे सबसे अमीर रहे हुई का यान अब कंगाल हो चुके हैं. उनकी संपत्ति 42 अरब डॉलर से घटकर 3 अरब डॉलर रह गई है. वो चीन में सबसे बड़े कर्जदार हैं.
Hui Ka Yan's fortune declined: पिछले दो वर्ष दुनिया भर के देशों और वहां के लोगों के लिए भारी संकट वाले रहे हैं. कुछ कारोबारी भी कोरोना महामारी से होने वाली तबाही के शिकार हुए हैं. इसमें चीन के लोगों की संख्या ज्यादा बताई जाती है. इसी में से एक हैं 'हुइ का यान' (Hui Ka Yan). चीन के सबसे धनी और प्रभावशाली कारोबारियों में से एक हुई का यान की संपत्ति 93 परसेंट तक घट गई है.
चीन की रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन हुई का यान 5 साल पहले 42 अरब डॉलर (3401,002,500,000 रुपये) की संपत्ति के मालिक हुआ करते थे. ये वो समय था जब वो एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हुआ करते थे. लेकिन कहते हैं कि हालात बदलते देर नहीं लगती. उनके दिन ऐसे फिरे कि अब वो कंगाल हो चुके हैं. उनकी संपत्ति 42 अरब डॉलर से घटकर 3 अरब डॉलर रह गई है.
300 अरब डॉलर का कर्ज
ब्लूमबर्ग द्वारा जारी बिलियनेयर इंडेक्स में इस बात का खुलासा हुआ है. इस समय हुई का यान पर 300 अरब डॉलर का कर्ज है जो उन्हें चुकाना है. वो चीन के सबसे बड़े कर्जदार हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि हुई ने कर्ज चुकाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए, बल्कि उन्होंने इसके लिए अपनी प्राइवेट संपत्ति भी बेच डाली. उन्होंने अपना घर बेचा, प्राइवेट जेट्स बेचे, लेकिन फिर भी कर्ज खत्म नहीं हो सका.
एवरग्रैंड में 2 लाख लोग करते हैं काम
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हुई की कंपनी में करीब 200,000 कर्मचारी काम करते हैं और साल 2020 में कंपनी ने 110 अरब डॉलर से अधिक की सेल्स की थी. इस कंपनी के 280 से अधिक शहरों में 1,300 से अधिक प्रोजेक्ट्स हैं. CNN के अनुसार, कंपनी पिछले साल चुकाए जाने वाले कर्ज के पैसे को देने में विफल रही जिसके बाद से कंपनी के भविष्य पर सवाल उठने लगे.
राजनीतिक रूप से भी किए गए दरकिनार
अपनी संपत्ति में आई गिरावट को झेलने के साथ-साथ हुई को चीन में राजनीतिक रूप से भी अलग-अलग होना पड़ा. हुई, 2008 से चीन के एलीट ग्रुप चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (CPPCC) का हिस्सा रहे हैं, लेकिन पिछले साल हुए वार्षिक सम्मेलन में उन्हें शामिल नहीं किया गया. इतना ही नहीं, उन्हें अब उन व्यक्तियों की नवीनतम सूची से भी बाहर कर दिया गया है जो अगले 5 वर्षों के लिए CPPCC का गठन करेंगे.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं