बीजिंग: चीन में रहने वाली एक महिला (Chinese Woman) के अजीबोगरीब दावे से डॉक्टर भी हैरान हैं. महिला का दावा है कि पिछले 40 सालों से वो सोई नहीं है. चीन के पूर्वी प्रांत हेनान निवासी ली झानयिंग (Li Zhanying) का कहना है कि उन्होंने आखिरी बार तब नींद ली थी, जब वो पांच साल की थीं. उसके बाद से आज तक वो सोई नहीं हैं. ली के पति भी उनकी इस आदत से परेशान हैं. उन्होंने ली को कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.    


गांववालों ने कई बार लिया Test


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ली झानयिंग (Li Zhanying) के दावे पर अब सबको यकीन होने लगा है. गांव वालों ने कई बार उनका टेस्ट लिया और वो हर बार अपने दावे पर खरी उतरीं. कुछ साल पहले ली के पड़ोसियों ने उनके दावे की सच्चाई जानने के लिए उनके साथ रात में ताश खेले. थोड़ी देर बाद वो सभी सो गए, लेकिन ली पूरी रात जागती रहीं. इसके बाद से वो अपने छोटे से गांव में सेलिब्रिटी बन गई हैं.


ये भी पढ़ें -नाबालिग बेटी से शादी करना चाहता था Father, ‘न’ सुन बन गया दरिंदा और दे डाला खौफनाक वारदात को अंजाम


रातभर करती रहती है काम


ली पति लियू सुओक्विन (Liu Suoquin) का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को कभी सोते नहीं देखा. रात को भी आराम करने के बजाये वो घर की सफाई करती रहती हैं. अपनी पत्नी को लेकर चिंतित सुओक्विन कई बार नींद की गोली भी लाये, लेकिन गोलियां खाने के बाद भी ली को नींद नहीं आई. उन्होंने डॉक्टरों से अपनी पत्नी के बारे में जानना चाहा पर कोई भी सटीक जवाब नहीं दे सका.


Beijing Sleep Centre ने बताया कारण 


हालांकि, बीजिंग स्लीप सेंटर के डॉक्टरों का कहना है कि ली झानयिंग सोती हैं, लेकिन बहुत ही अजीब तरीके से. डॉक्टरों के अनुसार, ली बात करते-करते सो जाती हैं और उन्हें खुद भी इसका पता नहीं चलता. जांच के दौरान उन्होंने पाया कि अपने पति से बात करते-करते ली की आंखें हल्की सी बंद हुईं और उन्हें नींद आ गई. हालांकि, इस दौरान वो लगातार बातें करती रहीं. वहीं, ब्रेनवेव मॉनिटर टेस्ट में सामने आया कि ली झानयिंग दिन में 10 मिनट से अधिक समय तक अपनी आंख बंद नहीं करतीं. स्लीप सेंटर ने बताया कि ये एक विचित्र अवस्था है जिसमें किसी व्यक्ति का दिमाग सो जाता है, लेकिन शरीर एक्टिव रहता है.


 


VIDEO-