इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हुआ है. जहां सर सैयद एक्सप्रेस (Sir Syed Express) की मिलल्त एक्सप्रेस (Millat Express) से टक्कर हो गई. हादसा रेती और दहरकी स्टेशन के बीच हुआ. जिसमें करीब 51 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई (ARY) की खबर के मुताबिक हादसे का पता चलते ही मौके पर राहत और बचाव टीम पहुंचाई गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोग अभी भी क्षतिग्रस्त डिब्बों के अंदर फंसे हो सकते हैं.


सिंध प्रांत में हादसा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के सिंध (Sindh) प्रांत के घोटकी (Ghotaki) जिले में हुई दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस हादसे में 50 अन्य मुसाफिर जख्मी बताए जा रहे हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने हादसे पर शोक जताया है.



रिपोर्ट्स के मुताबिक सर सैयद एक्सप्रेस, लाहौर की ओर जा रही थी जो उस मिल्लत एक्सप्रेस से टकराई जो कराची से सरगोधा के रास्ते में पटरी से उतर गई थी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ग्रामीण, बचाव दल और पुलिसकर्मी सभी मिलकर मृतकों के शव और घायलों को नजदीकी अस्पतालों ले गए. 


ये भी पढ़ें- एक और खुलासा: चीन की Labs में हो रहे खतरनाक प्रयोग, जीन-परिवर्तन कर हजारों Mutant Monkeys बनाए


VIDEO



पाकिस्तान में अक्सर होते हैं ट्रेन हादसे


मिल्लत एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. संबंधित विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान में, अक्सर ऐसे ट्रेन हादसे होते हैं क्योंकि पिछली कई सरकारों ने देश में रेलवे की खस्ता हालत, बिगड़ती सिग्नल प्रणाली और नए रेल ट्रैक बिछाने पर कम ध्यान दिया है.


ये भी पढे़ं- JK: भाई के बर्थडे पार्टी के लिए तैयार हुई थी 4 साल की बच्ची, घर से उठा ले गया तेंदुआ; हुई दर्दनाक मौत


LIVE TV