Pakistan की पंजाब यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों को होली मानने से रोका गया, 15 घायल
Pakistan News: एक घायल छात्र ने कहा, ‘हमने इस्लामी जमीयत तुलबा (आईजेटी) और हमें पीटने तथा प्रताड़ित करने में शामिल सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दी है, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.’
Panjab University Pakistan: पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कम से कम 15 छात्र सोमवार को एक कट्टरपंथी इस्लामी छात्र संगठन के सदस्यों द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में कथित तौर पर होली मानने से रोकने को लेकर हुए विवाद के दौरान घायल हो गए. यह घटना सोमवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के ‘लॉ कॉलेज’ में हुई, जब करीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए जमा हुए.
यूनिवर्सिटी के एक छात्र और एक प्रत्यक्षदर्शी काशिफ ब्रोही ने बताया, ‘जैसे ही छात्र “लॉ कॉलेज” के परिसर में इकट्ठा हुए, इस्लामी जमीयत तुलबा (आईजेटी) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरन होली मनाने से रोक दिया, जिसके कारण झड़प हुई. झड़प के परिणामस्वरूप 15 हिंदू छात्र घायल हो गए.’ ब्रोही ने दावा किया कि उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से पूर्व अनुमति ली थी.
‘अभी नहीं दर्ज की एफआईआर’
खेत कुमार के हाथ में इस दौरान चोट आई है. उसने कहा कि यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तब पीटा जब उन्होंने आईजेटी सदस्यों द्वारा जबरन होली मनाने से रोकने का विरोध करने के लिए कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
कुमार ने कहा, ‘हमने आईजेटी और हमें पीटने तथा प्रताड़ित करने में शामिल सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दी है, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.’
आईजेटी (पंजाब यूनिवर्सिटी) के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने इस घटना में उसके छात्रों की संलिप्तता से इनकार किया.
कुलपति ने मामले की जांच के आदेश दिए
पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लॉ कॉलेज के उद्यान में होली मनाने की अनुमति नहीं दी थी. उन्होंने कहा, ‘अगर समारोह कमरे के अंदर मनाया जाता तो कोई समस्या नहीं होती.’
शहजाद ने कहा कि कुलपति ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
(इनपुट - भाषा)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे