Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) की शीर्ष जांच एजेंसी ने गोपनीय राजनयिक दस्तावेजों को कथित तौर पर लीक करने के मामले में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) को दोषी घोषित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान ऑब्जर्वर वेबसाइट की खबर के अनुसार, संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष खान और उनके सहयोगी कुरैशी के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत गठित विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है. वे दोनों अभी जेल में, या न्यायिक हिरासत में हैं.


खान (70) को, एक गोपनीय राजनयिक दस्तावेज का खुलासा कर सरकारी गोपनीयता अधिनियम का कथित उल्लंघन करने को लेकर पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. यह राजनयिक दस्तावेज पाकिस्तान के वाशिंगटन स्थित दूतावास ने पिछले साल मार्च में भेजा था.


एफआईए ने अदालत से इमरान की पार्टी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा शुरू करने और कानून के मुताबिक उन्हें सजा देने का अनुरोध किया है.


जियोटीवी की खबर के अनुसार, कुरैशी (75) इस पार्टी के उपाध्यक्ष हैं. इसके पूर्व महासचिव असद उमर का नाम एफआईए की आरोपियों की सूची में नहीं है, जबकि पूर्व प्रधान सचिव आजम खान को इमरान खान के खिलाफ एफआईए के एक मजबूत गवाह के रूप में पेश किया गया है.


पाकिस्तान ऑब्जर्वर की खबर में यह भी कहा गया है कि एफआईए ने अदालत में आरोपपत्र के साथ 28 गवाहों की एक सूची भी सौंपी है. इसमें कहा गया है कि गवाहों की सूची में विदेश सचिव असद माजिद, पूर्व विदेश सचिव सोहेल महमूद और अतिरिक्त विदेश सचिव फैसल नियाज तिर्मिज़ी के नाम शामिल हैं.


(एजेंसी इनपुट के साथ)