Imran Khan On General Bajwa: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार फिर एक बयान चर्चा का विषय बन गया है. इस बार इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा को लेकर बड़ा दावा किया है. शनिवार को स्थानीय मीडिया से बात करते हुए इमरान खान कहा कि जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह के साथ एक समझौता किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमरान ने बाजवा पर लगाया बड़ा आरोप


एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान ने अपनी सरकार को हटाने के लिए जनरल बाजवा को जिम्मेदार ठहराया है. क्रिकेट से पॉलिटिक्स की दुनिया में आने वाले इमरान ने कहा कि जनरल बाजवा को एक्सटेंशन देना एक 'गलती' थी इसके साथ ही उन्होंने बाजवा पर विश्वासघात करने का भी आरोप लगाया. इमरान कहा कि पाकिस्तान में मार्च या अप्रैल के महीने में चुनाव हो सकते हैं. इसके लिए इमरान की पार्टी पीटीई सरकार पर दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि नेशनल असेंबली के पीटीआई के सदस्य 26 दिसंबर (सोमवार) को अपने इस्तीफे की पुष्टि करने स्पीकर राजा परवेज अशरफ के सामने जाएंगे.


बिलावल भुट्टो पर इमरान का करारा तंज


आपको बता दें कि इमरान की पार्टी देशभर में समय से पहले ही चुवान कराना चाहती है. इमरान ने कहा कि हर बार सही वजह देने के बाद भी पाक सरकार समय से पहले चुनाव कराने से इनकार कर ही है. पाकिस्तान के विदेश मामलों के मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर तंज करते हुए इमरान खान ने कहा कि भुट्टो अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में काम के मुकाबले विदेश यात्रा पर ज्यादा गए हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं