Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के एक सांसद को सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर भ्रष्टाचार को वैधता प्रदान करने का आरोप लगाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. सीनेटर आजम खां स्वाति को सेना प्रमुख बाजवा की निंदा वाले ट्वीट के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वाति ने बुधवार को एक कथित धनशोधन मामले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और हमजा शहबाज को बरी किए जाने के बाद ट्वीट किया, ‘‘बाजवा जी आपको और आपके साथ के कुछ लोगों को बधाई. आपकी योजना वाकई काम कर रही है और सभी अपराधियों को देश की कीमत पर छोड़ा जा रहा है.’’


सांसद ने आगे कहा, ‘‘इन ठगों की रिहाई के साथ आपने भ्रष्टाचार को कानूनी बना दिया है. अब आपको क्या लगता है, देश का भविष्य कैसा होगा?’’ उन्होंने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) पर खुद को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया.


2 दिन की एफआईए हिरासत में स्वाति 
वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश शब्बीर भट्टी ने इससे पहले सांसद स्वाति को दो दिन के लिए एफआईए की हिरासत में भेजा और उन्हें 15 अक्टूबर को अदालत में पेश करने को कहा. इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि स्वाति के उत्पीड़न की खबरें निराश करने वाली हैं.


बता दें बुधवार को ही पाकिस्तान की एक अदालत ने झूठे हलफनामे दाखिल करने के आरोप से जुड़े एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अग्रिम जमानत दे दी. यह मामला प्रतिबंधित अनुदान हासिल करने को लेकर निर्वाचन आयोग के समक्ष झूठे हलफनामे दाखिल करने के आरोप में खान और उनकी पार्टी के खिलाफ दर्ज किया गया था.


(इनपुट - भाषा)


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)