Pakistan: बाइक से किया महिला का पीछा, घर के सामने पहुंचकर की `गंदी हरकत`
पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में बाइक से पीछा करते-करते शख्स महिला के घर तक पहुंच गया और महिला के सामने ही सारे कपड़े उतार दिए. पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में पुलिस ऐसे शख्स को तलाश कर रही है जिसने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं. शख्स महिला का पीछा करते-करते उसके घर तक पहुंच गया, यहां उसने महिला के सामने बेहद घिनौनी हरकत की. महिला ने हरकत का विरोध किया तो युवक मौके से फरार हो गया. लाहौर पुलिस अब गुलशन-ए-रवि (Gulshan-i-Ravi) इलाके के सभी-सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
क्या है मामला
दरअसल लाहौर के गुलशन-ए-रवि (Gulshan-i-Ravi) इलाके की एक महिला ने शिकायत की, एक शख्स बाइक पर उसका पीछा कर रहा था. पीछा करते-करते वह महिला के घर तक पहुंच गया. यहां उसने महिला के सामने अपने सारे कपड़े उतार दिए. हैरान महिला शख्स की इस हरकत के बाद घर के अंदर दौड़ी, थोड़ी देर बाद अपने पति के साथ लौटी लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग गया.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
इसके बाद महिला के पति ने स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया और उन्हें इस शर्मनाक घटना के बारे में बताया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन वीडियो साफ न होने के कारण आरोपी की पहचान न हो सकी न ही उसकी बाइक की नंबर प्लेट दिख सकी. हालांकि पुलिस ने महिला के पति सलाहुद्दीन बट की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें; एक्ट्रेस ने प्राइवेट पार्ट देखने के लिए ढूंढा ऐसा तरीका, जानकर चौंक जाएंगे आप
महिला सुरक्षा पर बहस तेज
The Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक FIR में, शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी पत्नी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रही थी तब यह घटना हुई. घटना के बाद से वह सदमे में है और यह बताने में भी असमर्थ है कि आखिर शख्स ने उसके साथ क्या किया. बाद में यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हाल ही में ग्रेटर इकबाल पार्क में 400 से अधिक लोगों द्वारा एक महिला के उत्पीड़न का मामला फिर उठ गया है. इस घटना को लेकर पाकिस्तान में एक बार फिर महिला सुरक्षा पर बहस तेज हो गई है.
LIVE TV