अंधेरे में डूबा पाकिस्तान का कराची, 40 फीसदी हिस्से में बिजली गुल, मोबाइल चार्ज करने को भटकते रहे लोग
Karachi Power Outage: रिपोर्ट के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में नुमाइश चौरंगी, सदर, लाइन्स एरिया, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए), पंजाब कॉलोनी, गुलिस्तान-ए-जौहर, कोरंगी शामिल हैं. हालांकि, कराची की विद्युत आपूर्ति के प्रभारी उपयोगिता फर्म के-इलेक्ट्रिक द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
बीती रात पाकिस्तान का कराची शहर अंधेरे में डूब गया. शहर में बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची के कई इलाकों में भारी बिजली कटौती देखी गई. तकनीकी खराबी के कारण हाई टेंशन (एचटी) ट्रांसमिशन केबल ट्रिप हो गई थी जिसकी वजह से बिजली की कटौती करनी पड़ी.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हाई टेंशन (HT) ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिप होने के कारण कराची का लगभग 40 प्रतिशत हिस्से में पूरी तरह से अंधेरा छा गया था.परिणामस्वरूप कई ग्रिड स्टेशन में भी ट्रिपिंग देखी गई.
रिपोर्ट के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में नुमाइश चौरंगी, सदर, लाइन्स एरिया, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए), पंजाब कॉलोनी, गुलिस्तान-ए-जौहर, कोरंगी शामिल हैं. हालांकि, कराची की विद्युत आपूर्ति के प्रभारी उपयोगिता फर्म के-इलेक्ट्रिक द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
जनवरी में भी फेल हुआ था ग्रिड
इससे पहले जनवरी में भी, नेशनल ग्रिड में फ्रीक्वेंसी में उतार-चढ़ाव के कारण पाकिस्तान में गंभीर बिजली संकट देखने को मिला था जिसकी वजह से कराची अंधेरे में डूब गया था.
बीती रात हुई कटौती की वजह से उत्तरी नजीमाबाद, न्यू कराची, उत्तरी कराची, लियाकताबाद, क्लिफ्टन, कोरंगी, ओरंगी, गुलशन-ए-इकबाल, सदर, ओल्ड सिटी एरिया, लांधी, गुलिसन-ए-जौहर, मालीर, गुलशन-ए-हदीद, साइट औद्योगिक क्षेत्र , पाक कॉलोनी, शाह फैसल कॉलोनी और मॉडल कॉलोनी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बिजली गुल होने के बाद कराची की सड़कों पर लोग भटकते नजर आए. अधिकतर लोगों को बेसिक जरूरतें पूरी नहीं होने की वजह से परेशान देखा गया.
पाकिस्तान में आए दिन बिजली के गुल होने की खबरें आती रहती हैं. जनवरी के महीने ब्लैकआउट होने के बाद पाकिस्तान के संघीय ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा था कि जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा. साथ ही उस दौरान पाकिस्तान की सरकार ने जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया था. ये वो समय था जब बिजली की समस्या पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी एक्टिव नजर आए थे. उन्होंने बिजली संकट पर ऊर्जा मंत्री से तत्काल रिपोर्ट मांगी थी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे