Blast In Quetta: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में अलगाववाद (Separatism) की आग और तेज हो गई है. आलम ये है कि बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिम इलाके में कुछ लोग पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज (Pakistan National Flag) एक दुकान में देख भड़क गए और फिर बम से हमला कर दिया. इस घटना में 1 शख्स की मौत हो गई जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि अभी तक किसी आतंकी या अलगाववादी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, पाकिस्तान प्रशासन (Pakistan Administration) परेशान है कि विरोध की ज्वाला इतनी कैसे भड़क गई कि लोग उसका राष्ट्रीय झंडा देखकर ही उग्र हो जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलगाववादियों ने फेंका ग्रेनेड


बता दें कि बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा बेच रही एक दुकान पर गुरुवार रात को संदिग्ध अलगाववादियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. इस घटना में 14 लोग जख्मी भी हो गए. पुलिस ने बताया कि हमले की जिम्मेदारी लेने के लिए अभी तक कोई संगठन सामने नहीं आया है. मामले की जांच की जा रही है.


हमले में घायल शख्स की हालत गंभीर


पुलिस के मुताबिक, यह हमला सड़क किनारे बनी एक दुकान पर हुआ. सीनियर पुलिस अफसर फिदा हुसैन ने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है. वहीं स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रवक्ता वासिम बेग ने कहा कि एक घायल की हालत गंभीर है.


आजादी चाहता है बलूचिस्तान


गौरतलब है कि बलूचिस्तान में अलगाववादी इस्लामाबाद में केंद्र सरकार से आजादी की मांग करते रहे हैं. सरकार का कहना है कि उसने उग्रवाद को खत्म कर दिया है लेकिन इस प्रांत में हिंसा अब भी होती रहती है.


(इनपुट- भाषा)



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर