रेंट पर उठेगा पाकिस्तान का प्रधानमंत्री आवास, फैशन शो की भी होगी परमीशन
पाकिस्तान की इमरान खान कैबिनेट ने पीएम आवास को रेंट पर दिए जाने का फैसला लिया है. अब पीएम आवास में सांस्कृतिक, फैशन, शैक्षिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की भी परमीशन होगी.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बड़ा फैसला लिया. इमरान खान प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहते हैं. इमरान 2019 से ही सरकारी प्रधानमंत्री आवास में नहीं रह रहे हैं. वे अपने बानी गाला आवास (Bani Gala residence) पर रह रहे हैं.
इमरान रहते हैं अपने घर में
प्रधानमंत्री रहते हुए सरकारी बिल्डिंग के नाम पर इमरान खान (Imran Khan) केवल पीएम कार्यालय का ही उपयोग करते हैं. इमरान की प्रधानमंत्री आवास को खाली के पीछे इस बिल्डिंग में एक यूनिवर्सिटी खोलने की मंशा थी लेकिन अब प्लान बदल गया है. पीटीआई सरकार ने अब इसे किराए पर देने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार बदलने जा रही एक और नाम! केंद्र सरकार के पास भेजा ये प्रस्ताव
पीएम आवास में इन एक्टिविटी की परमीशन
इमरान कैबिनेट ने लोगों को इस बिल्डिंग में सांस्कृतिक, फैशन, शैक्षिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की परमीशन देने का फैसला लिया है. इसके लिए दो कमेटियों का गठन किया गया है. वे यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि कार्यक्रमों के दौरान पीएम हाउस के अनुशासन और मर्यादा का उल्लंघन न हो.
LIVE TV