इस्लामाबाद: अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज तालिबान (Taliban) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच रुमानी रिश्ते अब खराब होने लगे हैं. तालिबान की धमकी के बाद पाकिस्तान ने काबुल जाने वाली अपनी उड़ानें रोक दी हैं.


ऊंची दरों पर कर रहीं उड़ानों का परिचालन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉन अखबार की खबर के अनुसार, ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन’ (PIA) के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन की काबुल सेवा अगले नोटिस तक निलंबित रहेगी. वर्तमान में PIA और अफगानिस्तान की निजी स्वामित्व वाली कंपनी ‘काम एयर’ काबुल तक ऊंची दरों पर चार्टर्ड उड़ानों का परिचालन कर रही है.'


तालिबान ने पाकिस्तान को दी धमकी


पाकिस्तान (Pakistan) की इस घोषणा से कुछ घंटे पहले तालिबान सरकार ने कहा था कि जब तक काबुल से इस्लामाबाद तक का किराया घटा कर पिछली दरों तक नहीं लाया जाता, तब तक के लिए एयरलाइन पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.


तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने गुरुवार को कहा कि PIA और अफगान 'काम एयर' को काबुल-इस्लामाबाद का किराया कम करना पड़ेगा अन्यथा उन्हें विमानों का परिचालन रोकना होगा. इस बारे में अफगानिस्तान के परिवहन और नागर विमानन मंत्रालय की ओर से पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि पीआईए और काम एयर को काबुल से इस्लामाबाद के बीच किराया उस दर पर लाना होगा जो 15 अगस्त से पहले था.


ये भी पढ़ें- कश्मीर में आतंक फैलाने की नापाक साजिश, ISI ने तैयार की 200 लोगों की हिट लिस्ट!


दस गुना ज्यादा किराया वसूल रही PIA


बीबीसी उर्दू की खबर के मुताबिक काबुल से बाहर नियमित उड़ानें संचालित करने वाली PIA एकमात्र विदेशी कंपनी है. यह कंपनी काबुल से इस्लामाबाद तक की विमान सेवा के लिए अगस्त की तुलना में 10 गुना ज्यादा किराया वसूल रही है. 


LIVE TV