Pakistan News: पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने दावा किया है कि उनका देश डिफॉल्ट नहीं होगा. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अगर आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को लंबित ऋण जारी नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार 'प्लान बी' पर काम कर रही है. बता दें पाकिस्तान को आईएमएफ की तरफ से 1.1 अरब डॉलर के कर्ज का इंतजार है जो 6.5 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज का हिस्सा है. वित्त मंत्री के मुताबिक प्लान बी हमेशा से था लेकिन हम हम इसके बारे में सार्वजनिक रूप से ज्यादा बात नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, 'लेकिन इंशाअल्लाह पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं होगा.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री ने स्वीकार किया कि देश को गहरी आर्थिक अस्थिरता का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने साथ ही जोड़ा कि सरकार ने सफलतापूर्वक इस पर काबू पा लिया है.


वे इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार हैं’
बजट के बाद एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा वित्त मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान, जैसा कि मैंने कहा है, डिफॉल्ट नहीं होगा. जो लोग इस बात पर जोर देते रहते हैं कि पाकिस्तान डिफॉल्ट होगा, वे इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार हैं.' बता दें शुक्रवार को पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 14.4 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया.


बहुपक्षीय या विकास संस्थानों से संपर्क की योजना नहीं
डार ने कहा कि ऋण पुनर्गठन के लिए बहुपक्षीय या विकास संस्थानों से संपर्क करने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, 'जहां तक ​​पेरिस क्लब के पुनर्गठन की बात है, हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है. हम बहुपक्षीय ऋण का पुनर्गठन नहीं करेंगे. हम समय पर भुगतान करेंगे.'


डार ने कहा कि कर्ज चुकाने की अवधि बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय उधारदाताओं के साथ बातचीत की जा सकती है. बजट प्रक्रिया के बाद इस पर विचार किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घरेलू कर्ज को लेकर कोई समस्या नहीं है और सरकार इसका पुनर्गठन नहीं करेगी.