पाकिस्तान में अनोखी प्रेम कहानी: बचपन में हुआ प्यार, लेकिन बुढ़ापे में थामा हाथ, दूल्हे की उम्र 80 तो दुल्हन की 75 साल

ये फैसला पहले ही ले लेना था. लेकिन कोई बात नहीं. ये अल्लाह का शुक्र है कि वो भले ही पूरी जिंदगी साथ नहीं जी पाए. लेकिन जिंदगी के आखिरी पहर में दोनों साथ तो रहेंगे.

1/5

अधूरी प्रेम कहानी हुई पूरी

कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. प्यार में साथ जीने-मरने की कसमें खाई जाती हैं. लेकिन कम ही प्रेम कहानियां अपने अंजाम तक पहुंच पाती हैं. हालांकि कुछ प्रेम कहानियां ऐसी भी हैं, जो अमर हो जाती हैं. ऐसी ही एक प्रेम कहानी आई है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से, जहां दो बुजुर्गों ने आखिरी वक्त पर एक दूसरे का दामन थाम लिया है.

2/5

दूल्हे की उम्र 80 साल, 75 साल की दुल्हन

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर शहर के पास की ये प्रेम कहानी अचानक तब चर्चा में आ गई, जब पोते-पोतियों वाले अतहर खान और नाज़रीन ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया और बाकायदा निकाह कर लिया. अतहर की उम्र 80 साल है और नाज़रीन 75 साल की हैं. दोनों के जीवन साथी दुनिया छोड़ चुके हैं. दोनों अपने किशोरावस्था के दिनों से ही एक दूसरे को चाहते थे.

3/5

परिवार के विरोध के चलते हो गए थे अलग

पाकिस्तान (Pakistan) के 24 न्यूज एचडी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक अतहर और नाज़नीन अपने किशोरावस्था से ही एक दूसरे को चाहते थे. लेकिन परिवार के विरोध की वजह से दोनों की अलग अलग जगह शादियां हो गईं. अतहर के चार बच्चे हैं और नाज़नीन के 6 बच्चे हैं. सभी की शादियां हो चुकी हैं और दोनों पोते-पोतियों वाले हैं. 

4/5

बच्चों की बेरुखी ले आई नजदीक

अतहर की पत्नी की 6 साल पहले मौत हो गई और नाज़नीन के शौहर 9 साल पहले चल बसे थे. ऐसे में परिवार होते हुए भी दोनों खुद को अकेला महसूस कर रहे थे. यही वजह है कि दोनों ही एक-दूसरे से मुलाकात का बहाना खोजते रहे और फिर जब मुलाकातें होने लगी तो दोनों ने ही परिवार वालों के विरोध के बावजूद अपना घर बसा लिया. 

5/5

कुछ बच्चों का मिला साथ, कुछ नाराज

दोनों के मिलाकर 10 बच्चे हैं. हालांकि इस निकाह में गिनती के लोग ही शामिल हुए. एक चैनल से बातचीत में अतहर ने कहा कि उन्होंने ये फैसला पहले ही ले लेना था. लेकिन कोई बात नहीं. ये अल्लाह का शुक्र है कि वो भले ही पूरी जिंदगी साथ नहीं जी पाए. लेकिन जिंदगी के आखिरी पहर में दोनों साथ तो रहेंगे. 

ये भी पढ़ें: प्‍यार का राशिफल: इस राशि का पार्टनर होगा आपके लिए बेस्‍ट, इनसे नहीं बनेगी बात

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link