Advertisement
trendingPhotos845970
photoDetails1hindi

प्‍यार का राशिफल: इस राशि का पार्टनर होगा आपके लिए बेस्‍ट, इनसे नहीं बनेगी बात

राशियों के मेल से आपकी लव लाइफ से जुड़ी बातों का अच्छे से अंदाजा लगाया जा सकता है. तो आइए, जानते हैं इस माह लव लाइफ से जुड़ा राशिफल कैसा है.

1/13

जीवन में राशियों का महत्वपूर्ण स्थान है. पूरी दुनिया राशियों पर यकीन करती है. चूंकि वैलेंटाइन वीक चल रहा है, ऐसे में हम ऑस्ट्रेलियन एस्ट्रोलॉजर रोज़ स्मिथ (Australian astrologer Rose Smith) के बताए वो टिप्स आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिसमें आप जान सकते हैं कि किस राशि के साथी के साथ आपकी ज्यादा जमेगी और किस राशि के साथी से आपको दूर रहना चाहिए. राशियों के मेल से आपकी लव लाइफ से जुड़ी बातों का अच्छे से अंदाजा लगाया जा सकता है. तो आइए, जानते हैं इस माह लव लाइफ से जुड़ा राशिफल कैसा है.

मेष (ARIES)

2/13
मेष (ARIES)

मेष (ARIES): मेष राशि ताकतवर राशि मानी जाती है. इनके स्वभाव में दबंगई होती है. इस राशि के लोग अपनी भावनाओं को छिपाते नहीं है. ऐसे में इस राशि के लोग ऐसे पार्टनर की तलाश में होते हैं, जिनके वो अपनी बात कह सके और उनका पार्टनर उनकी बातों को सुने और फिर अपनी राय दे.  मेष राशि वालों की सिंह और धनु राशि जैसी दबंग राशि वालों से खूब जम सकती है, लेकिन इनमें आपसी बहस की गुंजाइश भी खूब होती है. इन राशियों को फायर साइन भी कहा जाता है. वहीं, मिथुन, तुला और कुंभ राशियों को एयर साइन माना जाता है. लेकिन तुला राशि वाले मेष से एकदम विपरीत होते हैं. ऐसे में मेष राशि वालों की सबसे परफेक्ट लव लाइफ मिथुन राशि वालों के साथ बनती है. हालांकि कुंभ राशि वालों के साथ भी जोड़ी ठीक रहती है. 

वृषभ (TAURUS)

3/13
वृषभ (TAURUS)

वृषभ (TAURUS): वृषभ राशि अर्थ फिक्स्ड राशि मानी जाती है. इसका मतलब है ऐसे लोग प्रैक्टिकल, सेल्फ डायरेक्टेड और फोकस्ड होते हैं. इनके आपसी रिश्ते यानि वृषभ के कन्या या मकर के साथ बन तो सकते हैं, लेकिन कई बाद इनके रिश्तों में नकारात्मकता भर जाती है. ऐसे में वॉटर साइन वाली राशियों जैसे कर्क, वृश्चिक और मीन राशियों के साथियों से इनका तालमेन बेहतर तरीके से बैठता है. इन राशियों के मिलने से मानसिक जुड़ाव भी होता है. हालांकि वृश्चिक के साथ लड़ाइयों की भी संभावना रहती हैं. कर्क राशि के साथ इनका तालमेल सबसे बेहतर रहेगा. 

 

मिथुन (GEMINI)

4/13
मिथुन (GEMINI)

मिथुन (GEMINI): जेमिनी राशि बदलाव यानि हवा का प्रतीक है. जो जेमिनी राशि वालों को तेज तर्रार, ज्यादा बोलने वाला और चीजों के हिसाब से खुद को ढाल लेने वाला बनाता है. इस राशि के लोग योजनाएं बनाने में बहुत आगे होते हैं और बेहद तेज दिमाग भी. मिथुन राशि के लोगों की तुला और कुंभ वालों से अच्छी बनती है, लेकिन एक दूरी हमेशा बनी रहती है. अगर आप मिथुन राशि के हैं, जो रोज़ स्मिथ की सलाह है कि आप सिंह राशि का जीवन साथी चुनें. 

कर्क (CANCER)

5/13
कर्क (CANCER)

कर्क (CANCER):कर्क वॉटर साइन है, यानि जल की तरह. कर्क राशि के लोग खुद पर भरोसा रखते हैं, इमोशनल होते हैं और चीजों की खोजबीन करना पसंद करते हैं. कर्क राशि के लोग वॉटर साइन वाली राशियों जैसे वृष्चिक और मीन के साथ बेहतर तो महसूस करते हैं, लेकिन जल्द ही उनमें दूरिया बढ़ जाती है. ऐसे में पार्टनर चुनते समय वो अर्थ साइन यानि वृषभ, कन्या या मकर राशि वालों को तरजीह दें. कर्क राशि वाले मकर राशि वालों के लिए बेहद कंजर्वेटिव हो सकते हैं. ऐसे में उनकी सबसे बढ़िया जोड़ी वृषभ और कन्या राशि वालों के साथ बनेगी.

सिंह (LEO)

6/13
सिंह (LEO)

सिंह (LEO): सिंह राशि फायर साइन में आते हैं. ये गरम मिजाज भी होते हैं और जोरदार तरीके से अपनी बात रखते हैं. इन्हें फायर कैटेगिरी की अन्य राशियों जैसे धनु और मेष से दूर रखें. क्योंकि इन राशियों के लोग आपस में कुछ समय तक तो बहुत अच्छे से रहते हैं, फिर एक ही स्वभाव के चलते इनमें झगड़े की संभावना बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में इन्हें एयर साइन राशियों जैसे मिथुन, तुला और कुंभ वालों से ही मेल बढ़ाना चाहिए. इसमें भी सिंह और कुंभ राशि वाले बिल्कुल विपरीत रहते हैं. ऐसे में सिंह राशि वालों को सबसे बेहतरीन साथी के तौर पर तुला राशि वालों को वरीयता देनी चाहिए. 

कन्या (VIRGO)

7/13
कन्या (VIRGO)

कन्या (VIRGO): कन्या अर्थ साइन ग्रुप से है. ये लोग सोच विचार कर काम करने वाले, ख्याल रखने वाले और दूसरों से दूरी बनाकर चलने वाले होते हैं. ये वृषभ और मकर राशि के साथियों के साथ रह तो सकते हैं, लेकिन जल्द ही दोनों के बीच समस्याओं की दीवार खड़ी हो जाती है. ऐसे में इन्हें वृश्चिक राशि के साथी सबसे बेहतर तरीके से समझ पाते हैं, वहीं कर्क राशि के साथी भी बेहतरीन साबित होते हैं. 

 

तुला (LIBRA)

8/13
तुला (LIBRA)

तुला (LIBRA): तुला राशि के लोग एयर साइन ग्रुप से जुड़े होते हैं. इन्हें सुंदरता, शांति और प्रेम सबसे ज्यादा पसंद होता है. तुला राशि के लोगों की एयर साइन ग्रुप की अन्य राशियों जैसे मिथुन और कुंभ के साथ खूब जनती है, लेकिन कुछ समय बाद उनमें अलगाव हो जाता है. ऐसे में मेष, सिंह और धनु राशि वाले इनके अच्छे साथी हो सकते हैं. हालांकि मेष राशि वालों के साथ इनके झगड़े भी ज्यादा होंगे. ऐसे में अगर आपकी राशि तुला है, तो आपको सिंह राशि के पार्टनर की तलाश करनी चाहिए. 

वृश्चिक (SCORPIO)

9/13
वृश्चिक (SCORPIO)

वृश्चिक (SCORPIO): वृश्चिक राशि वॉटर साइन ग्रुप से जुड़ा है. जो अंतर्मुखी और भावुक होते हैं. वृश्चिक राशि के लोग जादुई तरीके से अपनी तरफ खींचने वाले होते हैं. इनकी कर्क और मीन राशि वालों से अच्छी बन सकती है. लेकिन समस्या यहीं होती है, जब ये आपस में इतने गहरे चले जाते हैं कि फिर मुश्किल में ही फंस जाते हैं. ऐसे में उनकी अर्थ साइन ग्रुप के वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों से ज्यादा बन सकती हैं. हालांकि वृषभ राशि के पार्टनर ज्यादा सख्त साबित हो सकते हैं. ऐसे में वृश्चिक राशि के लोग कन्या और मकर राशि के पार्टनर के साथ ज्यादा खुश रहेंगे. 

धनु (SAGITTARIUS)

10/13
धनु (SAGITTARIUS)

धनु (SAGITTARIUS): धनु राशि के लोग फायर साइन ग्रुप के हैं, जो एडवेंचर पसंद और खर्चीले होते हैं. धनु राशि के लोग आजादी पसंद होते हैं, जो आजाद ख्याल साथियों के साथ खुश रहते हैं. ऐसे में उन्हें अपोजिट साइड यानि एयर साइन ग्रुप के मिथुल, तुला और कुंभ राशियां अपनी तरफ खींचती हैं. हालांकि मिथुन से दूर रहने में भलाई है. ऐसे में तुला और कुंभ राशि वाले पार्टनर के साथ उनका सबसे अच्छा मेल बनेगा.

मकर (CAPRICORN)

11/13
मकर (CAPRICORN)

मकर (CAPRICORN): मकर राशि वाले लोग धरती से जुड़े होते हैं. ये मजबूत, डिपेंडेबल और मेहनत करने वाले लोग होते हैं. इनकी वृषभ और कन्या राशि वालों से बनती है, क्योंकि ये एक ही साइन ग्रुप के हैं. लेकिन बाद में कठिनाइयां ही कठिनाइयां होती हैं. ऐसे में इनका सबसे अच्छा मेल वॉटर साइन ग्रुप की राशियों जैसे कर्क, वृश्चिक और मीन से ज्यादा बनती है. हालांकि कर्क राशि के पार्टनर से ज्यादा जुड़कर जीवन में कठिनाइयां पाने से बेहतर है कि अपने लिए वृश्चिक और मीन राशि में से ही पार्टनर खोजें. 

कुंभ (AQUARIUS)

12/13
कुंभ (AQUARIUS)

कुंभ (AQUARIUS): कुंभ राशि फिक्स्ड एयर साइन ग्रुप के हैं. ये लोग सामाजिक, नई खोजों में यकीन रखने वाले और मानवीय मूल्यों को तरजीह देने वाले होते हैं. रोज़ स्मिथ का कहना है कि ये सेम ग्रुप जैसे मिथुन और तुला राशि वालों के साथ बेहतर तालमेल तो बना लेते हैं, लेकिन बाद में सामाजिक जीवन जीने में कठिनाइयां होती हैं.  क्योंकि इनकी लंबी लंबी बातचीत और बहस होने के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकलता. कुंभ राशि के लोगों को फायर साइन ग्रुप के मेष, सिंह और धनु के साथ रिश्ते बनाने के बारे में सोचना चाहिए. हालांकि सिंह राशि वाले कई बार जीवन में हावी हो जाते हैं. ऐसे में मेष और धनु के साथ रिश्ता सबसे बेहतरीन नतीजे देने वाले बनते हैं. 

मीन (PISCES)

13/13
मीन (PISCES)

मीन (PISCES): मीन राशि वॉटर साइन ग्रुप से जुड़ा है.  ये लोग भावुक, सरल और रचनात्मक होते हैं. ये अपने ग्रुप के कर्क और वृश्चिक राशि के साथ बेहतरीन सवन्वय बना सकते हैं, लेकिन कई बात बहुत ज्यादा जुड़ाव भी दिक्कतें पैसा करता है. ऐसे में इन्हें अर्थ ग्रुप के वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों का साथ देखना चाहिए. कन्या के साथ थोड़ी समस्या हो सकती है. ऐसे में वृषभ और मकर राशि के पार्टनर इनके लिए बेस्ट साबित होंगे. 

पढ़ें: आज का राशिफल

ट्रेन्डिंग फोटोज़