Kashmir में Referendum को लेकर PM Imran Khan से भिड़े Shehbaz Sharif, कही ये बात

Kashmir Referendum: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के एक बयान से इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) में बवाल मचा हुआ है. दरअसल पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रेफरेंडम करवाने की बात की है. इस पर पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने इमरान खान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि खान नियाजी ये ना भूलें कि कश्मीर पर पाकिस्तान को जो स्टैंड है, वही रहेगा. वो इसे नहीं बदल सकते हैं.

1/5

शहबाज शरीफ का इमरान खान पर तीखा हमला

जियो न्यूज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) में रेफरेंडम (Kashmir Referendum) करवाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम इमरान खान (Imran Khan) चाह कर भी ऐसा नहीं कर सकते हैं. पाकिस्तान का स्टैंड नहीं बदलने वाला है. (फाइल फोटो/साभार- रॉयटर्स)

2/5

इमरान खान ने किया कश्मीर में रेफरेंडम का वादा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (Kashmir) में एक चुनावी रैली कै दौरान वहां के लोगों से रेफरेंडम करवाने का वादा किया. इमरान खान ने कहा कि रेफरेंडम में लोग तय कर सकेंगे कि वो कश्मीर को पाकिस्तान के साथ देखना चाहते हैं या उसे आजाद देश बनाना चाहते हैं. (फाइल फोटो/साभार- रॉयटर्स)

3/5

शहबाज शरीफ को मंजूर नहीं कश्मीर रेफरेंडम

शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने कहा कि कश्मीर पर पाकिस्तान का एक ऐतिहासिक और संवैधानिक स्टैंड है. पीएम इमरान खान कश्मीर में रेफरेंडम का प्रस्ताव नहीं दे सकते हैं. कश्मीर का मसला संयुक्त राष्ट्र (UN) के दखल से ही सुलझ सकता है. (फाइल फोटो/साभार- रॉयटर्स)

4/5

पीएम इमरान खान ने रखा ये प्रस्ताव

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में इस वक्त चुनाव चल रहे हैं. पीएम इमरान खान ने तरार खेल में एक रैली को संबोधित करते हुए कश्मीर में रेफरेंडम करवाने की बात की. (फाइल फोटो/साभार- रॉयटर्स)

5/5

क्या भारत से डर गए इमरान खान?

पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर में रेफरेंडम की बात से भारत को लेकर इमरान खान का डर सामने आ गया है. 5 अगस्त, 2019 को उठाए गए भारत के कदम से इमरान खान अब तक खौफ में हैं. बता दें कि भारत ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया था और धारा 370 को खत्म कर दिया था. (फाइल फोटो/साभार- रॉयटर्स)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link