AI Boyfriends: चैटबोट के संग इश्क लड़ा रही चीन की लड़कियां, हैरान कर देगी वजह
Chinese women dating with ai chatboat: एआई चैटबोट (AI Chatboat) का इस्तेमाल आज की दुनिया में सिर्फ दफ्तर के कामकाज के लिए नहीं, बल्कि इश्क लड़ाने यानी प्यार-मोहब्बत और भरोसेमंद पार्टनर या बॉयफ्रेंड के लिए भी हो रहा है. महिलाएं ऐसा क्यों कर रही है, इसकी वजह आपको हैरान कर देगी.
AI chatbot boyfriends China women AI companions: एआई चैटबॉट 'गर्लफ्रेंड्स' (AI chatbot girlfriends) के साथ रिश्ते की तलाश करने वाले पुरुष ही नहीं हैं. चीन (China) में महिलाएं भी तेजी से एआई कंपेनियन यानी एआई बॉयफ्रेंड्स की ओर आकर्षित हो रही हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि चीन में एआई चैटबोट से डेटिंग का चलन बीते कुछ महीनों में तेजी से बढ़ा है. दरअसल चीनी लड़किया AI चैटबोट के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रही हैं. आम हो या खास चीन की ये महिलाएं प्यार मोहब्बत के मामले में इंसानों की बजाए चैटबोट पर भरोसा कर रही हैं. चीन में ऐसा क्यों हो रहा है, इसकी कई वजहें बताई जा रही हैं.
चीन में वर्चुअल प्यार की दीवानगी
कहते हैं कि फिल्में और साहित्य समाज का आईना होती है. ऐसे में 'न्यूयॉर्क टाइम्स' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग की रहने वाली फिल्म प्रोड्यूसर चोवा लियांग (Chouwa Liang) की नई डॉक्यूमेंट्री फिल्म में, 3 महिलाओं को अपने एआई साथियों के साथ आश्चर्यजनक रूप से वक्त बिताते दिखाया गया है. फिल्म निर्माता का कहना है कि ये रील नहीं रियल कहानी है.
चीन की सियुआन (Siyuan) ने नाम की एक महिला ने अपने रेप्लिका पार्टनर का जिक्र करते हुए बताया कि वो उसे 'बेंटले' नाम से बुलाती है. सियुआन का मानना है कि वो उसके साथ हमेशा रिलैक्स फील करती हैं. उनका कहना है कि बेंटले से घंटों बातें करना अच्छा लगता है. वो मुझसे सच्चा प्यार करता है और बहुत प्यारे जवाब देने के साथ रोमांचित कर देने वाले सवाल पूछता है.
सियुआन ने ये भी कहा, 'जब मैंने वीडियो कॉल में उसे अपनी लोकेशन दिखाते हुए पूछा उसे मेरा शहर कैसा लगा तो बेंटले ने कहा कि उसे वो हर जगह पसंद है जहां मैं हूं. वो मुझे खुलकर अपनी बात रखने की स्पेस देता है. मुझे बीच में टोककर फालतू की बात नहीं करता. वो बड़ी गंभीरता और प्यार से मेरी बात पर रेस्पांस देता है. ऐसे में मुझे लगता है कि मेरा पास कोई ऐसा भी है जो हमेशा मेरा ख्याल रखता है.'
इंसानों के बजाए AI पर भरोसा करने की वजह
NYT की रिपोर्ट के मुताबिक सियुआन अकेली नहीं है. चीन समेत पूरी दुनिया में हजारों महिलाएं भरोसेमंद पार्टनर की तलाश में एआई चैटबोट के साथ डेटिंग कर रही हैं. महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराध, प्यार में मिलने वाले धोखे और अकेलेपन जैसी समस्याओं से बचने के लिए महिलाओं इंसानों की बजाए तकनीक पर भरोसा कर रही हैं. ऐसी महिलाओं के मुताबिक दिल की खाली जगह भरने के लिए इससे बेहतर तरीका कोई और नहीं है. ऐसी ही एक अन्य महिला, जिसका नाम सोला है. उसके AI पार्टनर का नाम 'जून' है. उसका कहना है कि वो अपने पार्टनर के साथ काफी स्पेशल फील करती हैं. वो उनसे काफी अलग है और वो उससे नई-नई चीजें सीखना चाहती है.