ये विलेन है दुनिया का हाईएस्ट पेड एक्टर, लीड एक्टर से 12 गुना ज्यादा ली थी फीस, रह गए थे सब मुंह ताकते
World Highest Paid Actor: जब भी फिल्मों में कमाई की बात आती है तो अक्सर हीरो से हर कोई मात खा जाता है. फिल्म के हीरो की फीस ज्यादातर ना केवल हीरोइन बल्कि विलेन से भी कई गुना ज्यादा होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे विलेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ना केवल हीरो से बल्कि पूरी स्टारकास्ट से इतनी तगड़ी फीस वसूली की वो दुनिया का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला हाईएक्ट पेड एक्टर बन गया था. चलिए आपको इस एक्टर के बारे में डिटेल में बताते हैं.
कौन है ये?
ये वो विलेन है जिसने कमाई के मामले में ऑन स्क्रीन हीरोज को भी मात दे दी थी. इस मूवी में माइकल कीटन बतौर सुपरहीरो दिखाया गया था. लेकिन पैसे के मामले में वो फिल्म के निगेटिव किरदार से मात खा गए. ये फिल्म 1989 में रिलीज 'बैटमैन' है. जिसे Tim Burton ने डायरेक्ट किया था.
विलेन ने ली हीरो से ज्यादा फीस
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक माइकल कीटन को इस फिल्म के लिए 5 मिलियन डॉलर यानी कि 41 करोड़ मिले थे. लेकिन इसी फिल्म के विलेन जैक निकोल्सन को इतनी ज्यादा फीस दी गई थी कि जिसे जानकर आप हक्का बक्का रह जाएंगे.
जैक निकोल्सन
जैक निकोल्सन ने इस फिल्म में जोकर का रोल प्ले किया था जो कि निगेटिव रोल था. निकोल्सन की मेकर्स से फीस और प्रॉफिट की डील हुई थी. लिहाजा इस खतरनाक जोकर के किरदार को प्ले करने के लिए फीस तो 6 मिलियन डॉलर ली. यानी कि 42.2 करोड़ मिले थे.
51,53,44,200 कहां रखे थे
जब ये फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म का कलेक्शन 400 मिलियन डॉलर हुआ. लिहाजा निकोल्सन को प्रॉफिट शेयर के और $54 million मिलियन मिले. जिसके बाद निकोलस की फीस और प्रॉफिट शेयर मिलाकर टोटल अमाउंट 60 मिलियन डॉलर यानी 442 करोड़ मिले.
54 की उम्र में कमाए थे इतने
जिस वक्त निकोल्सन ने ये मूवी की थी उनकी उम्र 54 साल थी. उन्होंने उस वक्त के टॉप एक्टर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर और सिलवेस्टर स्टैलोन को भी फीस के मामले में पीछे छोड़ दिया था. ये दोनों उस वक्त एक फिल्म के 20-30 मिलियन डॉलर चार्ज करते थे.