PHOTOS: 2 मिनट में बेबी राहा की क्यूटनेस देख फैन हो गया पूरा जमाना, नाना की क्रिसमस पार्टी में दिए फ्लाइंग किस और लूटी लाइमलाइट
Baby Raha Merry Christmas: आलिया के पापा और रणबीर कपूर के ससुर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने क्रिसमस पार्टी रखी. इस पार्टी में पूरा कपूर खानदान और भट्ट फैमिली एक साथ पहुंचे. जिसमें नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट से लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आए. लेकिन इस पार्टी की जान 2 साल की राहा बन गईं. राहा को आलिया-रणबीर पैपराजी के सामने जैसे ही लेकर आए तो इतनी क्यूटली बेबी ने मैरी क्रिसमस विश किया कि वो सभी का दिल जीत ले गया. चलिए आपको राहा के इस क्यूट लुक की फोटोज दिखाते हैं.
क्यूट है बेबी राहा
राहा के पैपराजी के सामने आने से पहले आलिया (Alia Bhatt) पैप्स को कहती दिखी कि थोड़ा आराम से राहा को डर लग रहा है. तभी रणबीर प्यारी सी बेबी राहा को गोद में लिए पहुंचे तो सभी कैमरे बेबी की तरफ मुड़ गए.
राहा की क्यूट विश
राहा जैसे ही आईं तो सभी को वेव किया और बड़े ही प्यार से अपनी तोतली जुबान में सभी को हाय! मेरी क्रिसमस कहा. राहा को ऐसे देख रणबीर और आलिया की हंसी छूट गई. दोनों ही अपनी नन्ही परी की इस मासूमियत को देख उस पर प्यार लुटाने लगे.
पैप्स को दिए फ्लाइंग किस
रणबीर-आलिया ने राहा के साथ मिलकर पोज दिए. इसके बाद जैसे ही ये तीनों वहां से जाने लगे तो पैप्स राहा से बॉय कहने लगे. राहा भी उन्हें एक टक देखती रही और हाथ हिलाकर बॉय कहा. साथ ही उन्हें फ्लाइंग किस भी देने लगीं.
रणबीर कपूर पार्टी लुक
राहा का ये स्टाइल और मासूमियत फैंस को खूब पसंद आ रही है.इस मौके पर राहा व्हाइट कलर की फ्रॉक और शूज पहने दिखीं. तो वहीं रणबीर व्हाइट टी-शर्ट के साथ लाइनिंग में ब्लू कलर की शर्ट को ओपन करके पहने नजर आए.
आलिया की रेड गाउन
जबकि आलिया रेड कलर की गाउन पहने दिखीं जिसमें वो काफी खूबसूरत लगीं. राहा, रणबीर और आलिया की ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. जिस पर उनके फैंस भर-भरके कमेंट कर रहे हैं और राहा पर जी भरके प्यार लुटा रहे हैं.