अक्षय कुमार की वो फ्लॉप फिल्म.. जिसका शूट ही नहीं हुआ था क्लाईमैक्स; अधूरी हुई थी रिलीज; निकली बड़ी डिजास्टर
Akshay Kumar Biggest Flop Film: अक्षय कुमार का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन स्टार्स में गिना जाता है, जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं और उनका ये रिकॉर्ड कोई एक्टर ने तोड़ पाया. हालांकि, आज उनको बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इससे पहले भी वो कई बार फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. आज हम उनकी एक ऐसी ही बड़ी फ्लॉप फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका कोई क्लाइमैक्स ही नहीं है. जी हां, इस फिल्म को बिना क्लाइमैक्स के ही रिलीज कर दिया गया था.
अक्षय कुमार की वो फ्लॉप फिल्में
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म 'सौगंध' से की थी. हालांकि, उनकी पहली हिट फिल्म 'खिलाड़ी' थी, जो 1992 में आई थी. इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई थी, जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. उनको इंडस्ट्री में 33 साल हो चुके हैं और ने अब तक 152 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन आज हम आपको हिट फिल्मों के रिकॉर्ड बनाने वाले अक्षय की एक सालों पहले आई ऐसी फ्लॉप फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसका कोई क्लाइमैक्स ही नहीं है.
20 साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म
आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं वो 20 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन पंकज पाराशर ने जयदेव चक्रवर्ती और एस.एम. इकबाल के साथ मिलकर किया था. फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आए थे, लेकिन बावजूद इसके ये एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई. फिल्म में श्रीदेवी, अक्षय कुमार, गुलशन ग्रोवर, अनुपम खेर, जॉनी लीवर जैसे और कई कलाकार नजर आए थे. हम यहां 2004 में आई फिल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' की बात कर रहे हैं, जो आज भी अधूरी है.
शूट नहीं हुआ था फिल्म का क्लाइमैक्स
इस फिल्म की सबसे बड़ी कमी ये थी कि इसका ही क्लाइमैक्स शूट किया गया था. हालांकि, फिल्म के आखिरी हिस्से में एक पोस्टर दिखाया गया था, जिसमें एक मैसेज था और ऐसा दिखाने की कोशिश की गई थी कि सब कुछ ठीक हो गया है. लेकिन दर्शकों को ये पसंद नहीं आया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. दरअसल, इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने इसी बीच में ही छोड़ दिया था. अक्षय ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि बजट कम होने के चलते फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी.
इतनी फ्लॉप थी, आज तक नहीं निकाल पाई बजट
आधी फिल्म की शूटिंग के बाद भी फिल्म अधूरी रह गई थी. फिर जैसे तैसे फिल्म पूरी की गई थी, लेकिन क्लाइमैक्स में सिर्फ एक पोस्टर दिखाकर बदला लेने की बात कही गई. इसके बाद श्रीदेवी और अक्षय कुमार का डांस भी दिखाया गया, लेकिन फिल्म बड़ी डिजास्टर साबित हुई. हालांकि, फिल्म में अक्षय कुमार और श्रीदेवी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था, लेकिन फिल्म का मेन पार्ट ही गायब होने के चलते ये बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही ढेर हो गई थी. आज तक ये फिल्म अपना बजट नहीं निकाल पाई.
साउथ की फिल्म की थी हिंदी रीमेक
ये पहला मौका था जब अक्षय कुमार और श्रीदेवी साथ में किसी फिल्म में नजर आए थे. इसके बाद दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया. ये फिल्म 1992 में आई तेलुगु फिल्म 'मोंडी मोगुडु पेनकी पेलम' की रीमेक थी. अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार जल्द ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला', 'वेलकम टू जंगल', 'जॉली एल एल बी 3', 'हेरा फेरी 3' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उनको आखिरी बार रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में देखा गया था.