याद है `हे बेबी` की वो नन्ही सी Angel, जो बन गई बॉलीवुड की दूसरी प्रीति जिंटा; 18 साल बाद दिखती हैं ऐसी

Heyy Babyy Fame Juanna Sanghvi: यकीनन, आप सभी ने अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान और विद्या बालन की फिल्म `हे बेबी` तो जरूर देखी होगी. जो 2007 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म में कोई शख्स अक्षय, रितेश और फरदीन के घर के बाहर एक छोटी बच्ची को रख जाता है, जिसको बाद में ये तीनों पालते हैं और उसका नाम `एंजेल` रखते हैं, जिसने अपनी क्यूटनेस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं वो बच्ची अब 20 साल की हो चुकी है और 18 साल बाद ऐसी देखती है.

वंदना सैनी Jan 03, 2025, 11:09 AM IST
1/5

याद है हे बेबी की नन्ही एंजेल

18 साल पहले 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'हे बेबी' ने दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के साथ-साथ इमोशनल भी किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान और विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. साजिद खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म अमेरिकी फिल्म 'थ्री मैन एंड ए बेबी' का हिंदी रीमेक थी, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सुपरहिट रही थी. फिल्म के मुख्य किरदारों के अलावा एक प्यारी सी बच्ची भी थी, जिसने दर्शकों का दिल छू लिया था. 

2/5

एंजेल का असली नाम है जुआना सांघवी

इस क्यूट सी नन्ही सी एंजेल का किरदार जुआना सांघवी ने निभाया था. फिल्म में जुआना ने जो क्यूटनेस दिखाई थी, आज भी फैंस उसको भूल नहीं पा रहे हैं. जुआना के किरदार ने दर्शकों के साथ-साथ फिल्म के सितारों पर भी काफी इंपेक्ट डाला था. फरदीन खान ने जनवरी 2022 में एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने जुआना के साथ सीन करने के लिए स्मोकिंग छोड़ दी थी. फिल्म के बाद जुआना की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया था. 

3/5

20 साल की हो चुकी है एंजेल

बहुत से लोग मानते हैं कि फिल्म में एंजेल ने मुख्य सितारों की लाइमलाइट भी लूट ली थी. अब 18 साल बाद जुआना की तस्वीरें हाल ही में इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं और उन तस्वीरों को देखकर फैंस उनको पहचान ही नहीं पा रहे हैं. जुआना अब 20 साल की हो चुकी हैं और सच में उनको पहचानना पाना काफी मुश्किल है. उनकी बर्थडे पार्टी की तस्वीरें देखने के बाद फैंस को ये एहसास हुआ कि वे अब बड़ी हो चुकी हैं. इस बदलाव के बावजूद जुआना के फैंस उन्हें फिल्मों में देखना चाहते हैं. 

4/5

बन गईं इंडस्ट्री की दूसरी प्रीति जिंटा

फिल्म में जुआना की मासूमियत और क्यूटनेस ने फिल्म के सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया था. उनके चुलबुले अंदजा से जुड़ी यादें आज भी फैंस के दिलों में ताजा हैं. आज भी उनको देखने के बाद उनकी वो मासूम और प्यारी सी इमजे आज भी याद आती है, जिसने फिल्म को और भी खास बना दिया था. 20 साल की उम्र में जुआना और भी ज्यादा खूबसूरत और क्यूट हो गई गहैं. उनके क्यूट डिंपल्स देखने के बाद फैंस उनको फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी प्रीति जिंटा बता रहे हैं. 

5/5

फैंस कर रहे कमबैक का इंतजार

फिल्म की रिलीज के बाद जुआना के बारे में काफी चर्चा हुई थी. सोशल मीडिया पर उनके बारे में कई तरह के कयास लगाए गए थे. कोई उनको डायरेक्टर की बेटी को कभी किसी स्टार की बेटी बता रहा था. हालांकि, उस फिल्म की रिलीज के बाद जुआना किसी और फिल्म में नजर ही नहीं आईं और लाइमलाइट से दूर ही रहीं. अब सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल होने के बाद फैंस चाहते हैं कि वो फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करें. कई फैंस का कहना है कि जुआना के साथ पार्ट 2 बनाई जाए. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link