अल्लू अर्जुन की इस एक्शन-थ्रिलर मूवी के आगे बॉलीवुड टेक चुका है घुटने, 3 साल बाद फिर से देखी जा रही सबसे ज्यादा, रिकॉर्ड ऐसे कोई नहीं आसपास
2021 Biggest Bollywood Movie: जहां एक ओर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की `पुष्पा 2` बॉक्स ऑफिस पर भर-भरके कमाई कर रही है, उधर.. ओटीटी पर भी अल्लू की एक और फिल्म सबसे ज्यादा देखी जा रही है. ये फिल्म चुपके से ओटीटी की ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गई और कई सालों बाद फिर लोगों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो गई. खास बात है ये वो फिल्म थी जिसकी वजह से अल्लू अर्जुन के नाम के आगे 300 करोड़ी फिल्म देने वाले एक्टर का टैग लग गया था. चलिए आपको बताते हैं ये फिल्म कौन सी है और इसे आप कहां देख सकते हैं.
कौन सी है फिल्म?
अब आप सोच रहे होंगे कि ये फिल्म कौन सी है. ये वही फिल्म है जो साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही ऐसी तबाही ला दी थी कि कई मेकर्स को पानी पिला दिया था. ये फिल्म ओटीटी पर साल 2022 में ही रिलीज हो गई थी. लेकिन एक बार फिर से टॉप 10 मूवीज ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गई.
2021 की ब्लॉकबस्टर मूवी
ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा- द राइज' है. जो 17 दिसंबर, 2021 में थिएटर में हिंदी, तलिम, तेलुगू,मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई थी. फिल्म ने उस वक्त थिएटर में ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था और बॉक्स ऑफिस को हिला डाला था.
ताबड़तोड़ छापे थे नोट
ये फिल्म साल 2021 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. जिसने 393.50 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इस कलेक्शन के साथ ही ये तेलुगू भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
तोड़े थे कई रिकॉर्ड
इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. वहीं ओटीटी पर रिलीज होते ही लोगों की फेवरेट बन गई थी. यहां तक कई रिकॉर्ड्स भी ब्रेक किए थे.
कहां देखें
वहीं, 'पुष्पा 2' के रिलीज होते ही पुष्पा का पहला पार्ट एक बार फिर से ओटीटी टॉप ट्रेडिंग मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है. ये हिंदी भाषा में नंबर 4 पर और तेलुगू भाषा में नंबर 7 पर सबसे ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखी जा रही है.