हलक से पानी का एक घूंट भी नीचे उतरने नहीं देगी ये डरावनी सीरीज, रात तो छोड़िए दिन में भी कांप उठेगी रूह, खौफ ऐसा सर्दी में आने लगेगा पसीना
Must Watch Horror Web Series: डर तो सबको लगता है. लेकिन कुछ डर ऐसे होते हैं जो आपकी रातों की नींद और दिल का चैन उड़ाने वाले होते हैं. अगर आप हॉरर सीरीज देखना पसंद करते हैं तो इसे जरूर देखें. ये हर पल आपको ऐसे डर के साए में ले जाएगी जहां पर एक-एक सीन पर आपकी चीख निकल जाएगी. लेकिन अगर आपको थोड़ा सा भी डर लगता है तो इस सीरीज को देखने की गलती बिल्कुल ना करें. इस सीरीज में डर का ऐसा हाई लेवल डोज दिया गया है जिसे देखने के बाद आप कई रातों तक सो नहीं पाएंगे. चलिए आपको साल 2023 की सबसे खतरनाक और डेंजरेस वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जो डर का दूसरा नाम है.
सबसे डरावनी सीरीज
6 एपिसोड की सीरीज में 6 अलग-अलग कहानियां हैं. लेकिन हर कहानी अपने आपमें इतनी खतरनाक और रूह कपा देने वाली है कि वो आपको दिल में ऐसी बस जाएगी कि उसके बाद हर एक पल आप खौफ के साए में जिएंगे. इस सीरीज साल 2023 में आई थी. जिसमें 'बालिका वधू' फेम अविका गौर भी हैं. इस सीरीज का नाम 'मेंशन 24' है.
जो गया वो मर गया
इस खौफनाक फिल्म की कहानी अमृता नाम की इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट से शुरू होती है. जो अपने मिसिंग पिता की खोज पर निकली है. उसके पिता कालीदास आर्किलॉजिकल डिपार्टमेंट में होते हैं. लेकिन एक दिन वो अचानक गायब हो जाते हैं. ऑर्किलॉजिकल ऑफिस के लोगों का कहना है कि वो यहां से कीमती चीज चुराकर भाग गए. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो आखिरी बार 'मेंशन' में गए थे. जिसके बाद वो कभी नहीं दिखे.
एक खडंहर बना लाशों का ढेर
पुलिस वालों और शहर के लोगों का कहना है कि जो भी 'मेंशन' में जाता है वो वापस लौटकर नहीं आता. मेंशन कई मंजिला इमारत है जिसमें लोग कभी रहा करते थे. लेकिन सालों से सुनसान पड़ी है. खंडहर बन चुकीं इस बिल्डिंग में अपने पिता का पता लगाने अमृता पहुंचती है. वहां जाकर उसकी मुलाकात वॉचमैन से होती है. इसके बाद इस मेंशन में ऐसे-ऐसे हादसे होते हैं जो आपके दिमाग को सुन्न कर देंगे.
दिमाग पर हावी हो जाएगा खौफ
इस सीरीज की हर कहानी काफी दिलचस्प है. साथ ही इतनी डरावनी है कि कई सीन्स तो आपके हलक से पानी का एक घूंट भी नीचे उतरने नहीं देंगे. फिर चाहे वो अविका गौर की कहानी हो या फिर लिली की कहानी. ये वही लिली है जो महिलाओं के साथ पहले शारीरिक संबंध बनाता है फिर उनके अंगों को काटता है और पकाकर खाता भी है. इसके साथ ही उनके आंगों की तस्करी का भी काम करता है. इसके बाद जो लिली का हाल होता है उसे देखने के बाद आपका दिमाग ही काम करना बंद कर देगा.
कहां देखें
अमृता को अपना पिता मिलता है या फिर नहीं. या फिर उसकी भी मौत मेंशन में हो जाती है. इन सब सवालों का जवाब आपको इस सीरीज में मिलेगा. इस सीरीज में अमृता का रोल वरलक्ष्मी सरथकुमार ने प्ले किया है. ये हॉरर सीरीज आप ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं.