इस साल की सबसे डरावनी फिल्म... जिसे देख उड़ी गई थी हवाईयां, हर एक सीन में लगता डर; OTT पर खूब हुई ट्रेंड

2024 Best Horror Film: इस साल सिनेमाघरों में से लेकर ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज हुई. जिनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड की फिल्में शामिल है. जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और खूब ट्रेंड भी हुईं. इस फिल्मों में एक्शन, रोमांस, थ्रिलर के साथ-साथ हॉरर फिल्में भी शामिल है. ऐसे में अगर आप हॉरर फिल्मों को देखने के शौकीन हैं तो आज हम आपको इस साल रिलीज हुई एक बड़ी हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने लोगों को खूब डराया. फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जो आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

वंदना सैनी Dec 16, 2024, 14:23 PM IST
1/5

2024 में रिलीज हुई कुछ हॉरर फिल्में

इस साल बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें कुछ हिट रहीं तो कुछ को असफलता का भी सामना करना पड़ा. इन फिल्मों में एक्शन, रोमांस, थ्रिलर के साथ-साथ हॉरर फिल्में भी शामिल है. आज हम आपको इसी साल रिलीज हुई एक हॉरर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने लोगों को खूब डराया. हालांकि, ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई थी. इसको ओटीटी पर रिलीज किया गया था. क्या आपने इस फिल्म को देखा है?

2/5

इस साल की सबसे डरावनी फिल्म

ये फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज हुई थी. फिल्म में ऐसे कई सीन आते हैं, जो आपके रोंगटे खड़े कर देते हैं. कोई-कोई सीन देखने के बाद आपको डर का एहसास भी होता है. फिल्म में खास बात ये है कि ये आपको आखिर तक बांधे रखती हैं, क्योंकि फिल्म में जो भी सस्पेंस है वो आखिर तक बना रहता है. हालांकि, फिल्म में कई ऐसे भी सीन हैं, जो आपको कंफ्यूज भी कर सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो हॉरर कंटेंट को पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म परफेक्ट है. 

3/5

रुक-रुक कर डराती है फिल्म

हम यहां जुलाई, 2024 को रिलीज हुई फिल्म 'ब्लडी इश्क' के बारे में बात कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया है. फिल्म में अविका गोर, वर्धन पुरी, जेनिफर पिकिनाटो, श्याम किशोर, कोरल भामरा और अर्शिन मेहता जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के ईद-गिर्द घूमती है, जो एक दुर्घटना के बाद अपनी यादें खो बैठती है और अपने पति के साथ एक आइसलैंड में रहने जाती हैं, जहां उसके साथ अजीब-अजीब घटनाएं घटती हैं. 

4/5

विक्रम भट्ट के साथ अविका की ये दूसरी फिल्म थी

इस फिल्म की घोषणा जनवरी, 2024 में की गई थी. अविका गौर और विक्रम भट्ट की ये साथ में दूसरी फिल्म थी. इस पहले दोनों पिछले साल 2023 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' में साथ काम किया था. इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था. हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिएक्शन मिला था. वहीं, अगर 'ब्लडी इश्क' की बात करें तो फिल्म मुख्य शूटिंग जनवरी में शुरू हुई थी. फिल्म की शूटिंग मार्च 2024 में पूरी हुई और ये जुलाई में रिलीज हो गई.

 

5/5

OTT पर काफी ट्रेंड हुई थी फिल्म

जब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी, तब काफी लंबे समय तक ये फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड भी हुई थी. अगर आप भी हॉरर फिल्मों को देखने के शौकीन है तो आपके लिए ये फिल्म एक दम परफेक्ट है. अगर आप इस फिल्म को वीकेंड पर रात में या अकेले में देख सकते हैं. हालांकि, IMDb पर इस फिल्म को कोई खास रेटिंग नहीं मिली है. फिल्म को 10 में से बस 3 की रेटिंग दी गई है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link