2024 में देश की सबसे वायलेंट फिल्म, जिसके आगे `पुष्पा 2` भी कांपी, खून-खराबा देख हो जाएगी उल्टी

India`s most violent film: वायलेंट फिल्मों की बात आती है तो किल से लेकर एनिमल जैसी फिल्में जहन में तैरने लगती है. लेकिन साल 2024 में एक फिल्म ऐसी है जिसने इन फिल्मों को खून खराबा के मामले में पीछे छोड़ दिया है. ये साउथ की फिल्म है. चलिए इसके बारे में बताते हैं.

वर्षा Dec 26, 2024, 18:16 PM IST
1/5

देश की सबसे खूंखार एक्शन फिल्म

संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' के बाद से वायलेंस फिल्मों को लेकर बहस शुरू हो गई. कुछ ने इसकी आलोचना की तो कुछ ने इसका सपोर्ट किया. हालांकि बॉक्स ऑफिस के लिहाज से इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके बाद कई एक्शन और मारधाड़ वाली फिल्में जिन्हें खूब पसंद किया गया. मगर एख फिल्म ऐसी है जो इसी साल रिलीज हुई और ये हिंसा वाली फिल्मों के मामले में पुष्पा 2 से लेकर एनिमल को भी पछाड़ देती है.

2/5

थ्रिलर-एक्शन फिल्म

इस साल भी ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई जिसमें दबाकर वायलेंस फिल्में भी रिलीज हुई. एक फिल्म ऐसी ही है जिसने तो सब फिल्मों को मारधाड़ को पछाड़ दिया है. इस मूवी का नाम है मार्को. जो कि एक थ्रिलर-एक्शन फिल्म है. 

 

3/5

ऑडियंस ने कर दी उल्टी

मार्को ने एक्शन और खून-खराबे के मामले में तो एनिमल, किल से लेकर केजीएफ जैसी फिल्मों को मात दे दी. एक दर्शक ने तो अपना एक्सपीरिंयस भी शेयर किया. 'मनोरमा' के मुताबिक, थिएटर में एक दर्शक के बगल में महिला बैठी थीं. वह हिंसक सीन्स बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसकी शर्ट पर उल्टी कर दी. अब आप अंदाजा लगा लीजिए कि फिल्म में कितना मारधाड़ और खून खराबा है.

4/5

किरकिरी भी हुई

मार्को फिल्म की आलोचना भी हुई थी. खासतौर पर तब जहां बच्चों के खिलाफ हिंसा वाले सीन्स थे. इसकी तुलना तो जॉन विक और सिन सिटी जैसी इंटरनेशनल एक्शन फिल्मों से भी हुई. मार्को में लीड रोल में उन्नी मुकुंदन हैं जिन्होंने दुश्मनों को ढेर कर दिया.

 

5/5

पुष्पा 2 को भी पछाड़ा

मार्को थिएटर में 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी. 6 दिनों में इसने 25 करोड़ का कलेक्शन किया तो दुनियाभर में ये आंकड़ा 50 करोड़ की ओर रहा. मलयालम के साथ साथ ये हिंदी में भी अच्छा बिजनेस कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्को ने केरल में तो बिजनेस के मामले में पुष्पा 2 को भी मात दे दी. इतना ही नहीं, 30 करोड़ के बजट में बनी मार्को हाईएस्ट ग्रोसिंग एडल्ट रेडिंग मलयालम फिल्म बन गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link